Uttarpradesh || Uttrakhand

सफाई के कुछ घंटो बाद ही द‍िखती है धूल? 15₹ में बनेगा ऐसा मैज‍िक ल‍िक्‍व‍िड, द‍िन नहीं, हफ्तों तक चमकेगा घर

Share this post

Spread the love

How To Have a Dust Free Home: ‘मैं एक घर बनाउंगा, तेरे घर के सामने…’ घर बनाने का और उसे बसाने का सपना हम सब का होता है. लेकिन ये बात भी क‍िसी से नहीं छ‍िपी क‍ि ज‍ितना मुकिश्‍ल घर बनाना है, उसे साफ रखना उससे कहीं ज्‍यादा मुश्किल काम है. घरों में डस्‍ट‍िंग एक ऐसा काम हैं, ज‍िसमें सबसे ज्‍यादा समय जाता है, लेकिन यही वो काम है जो आपके घर को असल में चमकता हुआ द‍िखाता है. डस्‍ट‍िंग से कई लोग इसल‍िए भी ऊब जाते हैं क्‍योंकि आप इतनी मेहनत सुबह से सबकुछ चमकाते हैं और शाम तक फिर चीजों पर धूल नजर आने लगती है. शायद यही वजह है कि डस्‍ट‍िंग का काम अक्‍सर टलता चला जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जादुई ल‍िक्‍व‍िड के बारे में बातने जा रहे हैं, ज‍िस से की गई सफाई कुछ घंटो नहीं, बल्‍कि महीने भर तक ट‍िकेगी.

बाजार के ल‍िक्‍व‍िड नहीं रोक पाते धूल

घर के आसपास चल रहा कंस्‍ट्रक्‍शन का काम हो या धूल-भरी आंध‍ियां, घर में धूल अक्‍सर हर चीज पर जम जाती है. ये आपके सुंदर से घर की चमक को बर्बाद कर देती है. होम-क्‍लीन‍िंग के लि‍ए यूं तो आपको बाजार में कई ल‍िक्‍व‍िड क्‍लीनर या स्‍प्रै म‍िल जाएंगे. लेकिन उनकी भी यही परेशानी है कि वो धूल को हटा तो देते हैं, लेकिन उसे वापस आने से रोक नहीं पाते. यानी आप सुबह सबकुछ साफ करते हैं और रात तक या अगले ही द‍िन फिर आपको धूल नजर आने लगती है. पर घर में ही कुछ चीजों से आप एक ऐसा ल‍िक्‍व‍िड तैयार कर सकते हैं, जो आपके घर को चमका देगा और फिर धूल कम से कम 15-20 द‍िनों तक वापस नहीं आने देगा.

कैसे बनाएं ये मैज‍िक सॉल्‍यूशन

– सबसे पहले एक स्‍प्रे बोटल में 2 कप पानी लें. इसमें 1/4 कप व‍िनेगर यानी स‍िरका डालें.
– अब इस सॉल्‍यूशन में 1 चम्‍मच ऑल‍िव ऑयल डालें.
– 3 से 4 बूंद ल‍िक्‍व‍िड ड‍िश सोप डालें.
– स‍िट्रस एसेंश‍ियल ऑयल डालें.
– लीज‍िए तैयार हो गया आपका घर में बना मैज‍िकल ल‍िक्‍व‍िड स्‍प्रै ज‍िससे आपका घर चमक उठेगा. इस स्‍प्रै को आप एक माइक्राफाइबर कपड़े पर डालें और अपनी डाइन‍िंग टेबल से लेकर सेंटर टेबल तक और ड्रैस‍िंग से लेकर अलमारी तक, सबकुछ साफ करें.

Tags: Cleaning, Lifestyle

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?