बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई गन फायरिंग की घटना में कई बड़े खुलासे हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में 5वें आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार किया है जिसके बाद क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान उसने कई बड़ी बाते बताई हैं। जानकारी के मुताबिक, रफीक चौधरी 7 से 13 अप्रैल तक मुम्बई में था। इस दौरान रफीक चौधरी ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी कर के उसका वीडियो बनाया और इस वीडियों को गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को भेजा था।
अनमोल ने रफीक को पैसे भिजवाए थे
जानकारी के मुताबिक, आरोपी रफीक चौधरी कई साल से मुम्बई में रहता था। पकड़े जाने के डर से चौधरी ने अपने मोबाइल का पूरा डाटा डिलीट कर दिया है। रफीक चौधरी से दो और अभिनेता की रेकी को लेकर भी पूछताछ चल रही। रफीक चौधरी बिश्नोई गैंग के दूसरे साथी रोहित गोदारा को भी जनता है। अनमोल बिश्नोई के कहने पर ही रफीक दोनों शूटर्स विकी गुप्ता और सागर पाल से मिला था। अनमोल ने रफीक को पैसे भिजवाए थे जो उसने शूटर्स को दिए।
ऑपरेशन को हैंडल करने वाले की तलाश
क्राइम ब्रांच इस मामले में एक और आरोपी अंकित की तलाश में है जो अनमोल बिश्नोई के कहने पर सलमान के घर फायरिंग ऑपरेशन को हैंडल कर रहा था। अंकित ने अक्टूबर 2023 में शूटर्स पाल और गुप्ता को पनवेल भेजा था लेकिन किराए पर रूम नही मिलने के चलते दोनो वापस चले गए। अंकित ने दोनो शूटर्स को फिर से इस साल मार्च में मुम्बई भेजा और उसके कहने पर दोनो को एक ऑटो ड्राइवर की मदद से कमरा रेंट पर मिला।
शूटर्स को कहा था कि मशहूर हो जाएंगे
जब शूटर्स को किराए पर रूम मिल गया था तब ऑपरेशन को हैंडल कर रहे अंकित ने शूटर्स को बाइक खरीदने को कहा था। इसके बाद दोनों शूटर्स गुप्ता और पाल को हथियार देकर सलमान के घर फायरिंग करने का आदेश मिला। अंकित ने दोनों शूटर्स को भरोसा दिया था कि सलमान के घर फायरिंग करने से दोनों मशहूर हो जाएंगे जिसके बाद दोनो ऐसा करने के लिए तैयार हो गए।