पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: अक्सर लोग ट्रेन में यात्रा के दौरान अपने सामान को बेफिक्र छोड़कर सो जाते हैं. लेकिन उनकी यह लापरवाही कई बार उन पर भारी पड़ जाती है. चोरों का सक्रिय गैंग उनके सामान को लेकर रफू चक्कर हो जाता है. कुछ ऐसा ही मुरादाबाद जीआरपी क्षेत्र में सामने आया है. जहां पर चोरों का गैंग सक्रिय है. और वह गहने से लेकर नकदी तक की चोरी कर यात्रियों को चूना लगा रहा है.
पिछले 15 दिनों में मुरादाबाद जीआरपी क्षेत्र में तीन घटनाएं सामने आई हैं. चोरों ने करीब 6 लाख के गहने और 40000 रुपये साफ कर दिए. जिनकी तलाश में जीआरपी जुट गई है. इसके साथ ही कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जीआरपी ने जेल भी भेज दिया है. और कुछ आरोपियों को और गिरफ्तार करने की तलाश जारी है. पहली घटना 16 अप्रैल और दूसरी 25 अप्रैल को हुई थी. इन दोनों घटनाओं में ही आरक्षित बगियाों से यात्रियों के पर्स व बैग चोरी हुए थे. जिसमें गहने और नकदी थे.
15 दिन में दो घटना
जीआरपी सीओ देवी दयाल ने बताया कि 15 दिनों में दो घटनाएं सामने आई है. उन्होंने कहा, ‘अभी 2 हफ्तों के अंदर ही अंदर कुल 7 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. जिसमें दो लोग तो वहीं शामिल हैं जो मौके पर पकड़े गए थे. बाकी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है’.
यात्रियों से की यह अपील
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं यात्रियों से भी यही अपील करना चाहूंगा की सबसे पहले किसी का कुछ दिया हुआ ना खाएं. क्योंकि जहर खुरानी गिरोह भी चलता है. जो चाय पानी आदि चीजों में मिलावट करके यात्रियों को खिला देता है. और उनका सामान लूट लेता है. लोग सीने के ऊपर मोबाइल रख कर सो जाते हैं. या फिर चार्जिंग पर लगा कर सो जाते हैं. तो हमारे जीआरपी के लोग उनसे यही अपील करते हैं कि जब आप जागते रहे तभी चार्ज करें. अन्यथा अपने सामान की रक्षा करें’.
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 12:57 IST