पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. रविवार को उन्होंने पटना में रोड शो किया था. इसके बाद आज सुबह पटना के तख्त साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. यहां पीएम ने सिख पगड़ी पहनकर गुरुद्वारे में प्रवेश किया. इस दौरान उन्होंने सेवा भी की जिसमें लंगर में लोगों को खाना परोसा. इसके साथ ही खुद भी लंगर का स्वाद चखा.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 11:05 IST