CBSE Board 12th Result 2024 : सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले 87.98% बच्चे पास हुए हैं. इस साल लड़कों के मुकाबले लड़कियां 6.40% अधिक पास हुई हैं. लड़कों का रिजल्ट 85.12% रहा है. जबकि लड़कियां 91.52% पास हुई हैं.
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 16,21,224 स्टूडेंट्स ने दी थी. जिसमें से 14,26,420 (87.98%) पास हुए हैं. 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 7126 केंद्र बनाए गए थे. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की कुल 1,10,50,267 कॉपियां चेक की गई थीं.
तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट रहा बेस्ट
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के जोन वाइज रिजल्ट की बात करें तो तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा पास परसेंटेज रहा है. यहां 99.91% बच्चे पास हुए हैं. जबकि दिल्ली ईस्ट का रिजल्ट 94.51 फीसदी रहा है.
Tags: 12th results, Board result, CBSE board results
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 12:19 IST