नई दिल्ली: अंतरिक्ष एक ऐसी रहस्यमयी दुनिया है जिसे जितना जानो कम लगता है. चूंकि यह जितना रहस्यमयी है उतना ही रोचक है, इसलिए इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की ललक लोगों की कम नहीं होती. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) एक ऐसी संस्था है जो लोगों के इस दिलचस्पी को पूरा करती है समय-समय पर अंतरिक्ष के नए तस्वीरों और वीडियो से. NASA ने शुक्रवार को एक बार फिर एक शानदार फोटो डाला है जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे.
NASA ने सूरज पर क्रमशः शुक्रवार, 10 मई और शनिवार, 11 मई को दो शक्तिशाली विस्फोटों को दर्ज किया है, जिससे मजबूत सौर ज्वालाएं निकलती हुई देखी गई. NASA द्वारा जारी एक बयान के अनुसार एजेंसी के सोलर डायनेमिक्स वेधशाला ने दो विस्फोट दर्ज की जो 0 मई को रात 9.23 बजे (स्थानीय समय) और 11 मई को सुबह 7.44 बजे (स्थानीय समय) पर चरम पर थीं. वेधशाला ने घटना की कई तस्वीरें भी कैद कीं.
The Sun emitted two strong solar flares on May 10-11, 2024, peaking at 9:23 p.m. EDT on May 10, and 7:44 a.m. EDT on May 11. NASA’s Solar Dynamics Observatory captured images of the events, which were classified as X5.8 and X1.5-class flares. https://t.co/nLfnG1OvvE pic.twitter.com/LjmI0rk2Wm
— NASA Sun & Space (@NASASun) May 11, 2024
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 07:26 IST