इंदौर: देश में सोना फिर महंगा होने लगा है. आज ही सोने और चांदी के भाव में बड़ा उछाल देखा गया है. अक्षय तृतीया से आए इस बदलाव के बाद अगर सोना-चांदी के दाम अगर इसी तरह बढ़ रहे तो इस बार फिर रिकॉर्ड टूटेगा. शादी ब्याह के सीजन के चलते उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर से इंदौर में सोने के भाव ने छलांग लगाई है. ऐसे में आने वाले शादी के सीजन में सोना-चांदी महंगा होने का पूरा अनुमान है.
इस बार सोने के भाव 1250 रुपए बढ़े हैं. सोने का रेट 72 हजार रुपए के पार पहुंच गया है. सराफा व्यापारियों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और बढ़ेंगी. उनका कहना है कि अक्षय तृतीया की ग्राहकी से इंदौर सराफा बाजार में सोने के भाव नकद में 1250 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़े हैं. आने वाले दिनों में फिर से शादी ब्याह का सीजन शुरू हो जाएगा. ऐसे में सोने की कीमत अब बढ़ती ही जाएगी. ऐसे में लोग खरीदारी कर लें.
इतने हैं सोना-चांदी के भाव
इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी 72850 रुपये, वहीं 22 कैरेट सोना 69,420 रुपये 10 ग्राम बताया गया है. वहीं, चांदी चौरसा नकद में 1700 रुपये उछाल के साथ 82600 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई.
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 17:05 IST