Uttarpradesh || Uttrakhand

सोने-चांदी के भाव में बदलाव नहीं, कल वाले रेट में ही होगी बिक्री, जानें ताजा भाव

Share this post

Spread the love

पटना. सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से उछाल के बाद पिछले दो दिनों से सोने और चांदी की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. इस पर पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पिछले काफी दिनों से सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने मिल रही है. हालांकि, इसके बावजूद अक्षय तृतीया में रिकॉर्ड स्तर पर सोने और चांदी की बिक्री हुई है.

हालांकि कल से सोने और चांदी की कीमत में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि, बाजार विश्लेषकों की माने सर्राफा बाजार में जल्द ही सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेज़ी आने की उम्मीद भी है.

आज कितना है सोने का रेट?
राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोमवार (13 मई) को भी 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 67,700 रुपए हो गया है. 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 75,350 रुपए है. जबकि इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 74,350 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 66,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. आज 18 कैरेट सोने का भाव 57,000 हो गया है.

नहीं बदला है चांदी का रेट
चांदी की बात करें तो आज चांदी 83,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 81,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी. वहीं, अगर आज आप सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें आज पटना सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का एक्सचेंज रेट 66,200 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 55,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

बिहार में आज 8 जिलों में जोरदार बारिश, येलो अलर्ट जारी, कल से फिर सताएगी गर्मी

वहीं, चांदी बेचने का रेट आज 80,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है. गहना घर के मालिक सर्राफा व्यवसाई अनिल गुप्ता की माने तो सोने चांदी की क्वालिटी, दुकानों की अन्य चार्जेस और हॉलमार्क इत्यादि कारणों से एक्सचेंज रेट थोड़ा ऊपर नीचे भी हो सकता है.

Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?