Haldi Applying Tips: लोग अपने चेहरे को चमकाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपके किचन में मौजूद हल्दी किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट से कम नहीं है. अगर इससे त्वचा की देखभाल की जाए तो कमाल के रिजल्ट देगा. इससे मुंहासे, दाग-धब्बे जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. हल्दी रंगत निखारने में भी मदद करती है. इसमें मौजूद गुण न सिर्फ आपकी त्वचा को ठीक करके उसे प्राकृतिक चमक देते हैं, बल्कि रैशेज और घाव जैसी समस्याओं को ठीक करने में भी कारगर हैं.
गर्मियों में तेज धूप के कारण त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है. इसके साथ ही पसीने और बैक्टीरिया के कारण भी मुंहासे हो जाते हैं. इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हल्दी को कुछ चीजों के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं, तो आइए विस्तार से जानते हैं.
कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर पीने से टैनिंग दूर हो जाएगी
गर्मियों में स्किन टैनिंग की समस्या ज्यादातर लोगों को परेशान करती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर चेहरे और हाथ-पैरों पर लगाएं. 10 मिनट बाद इसे साफ करके मॉइस्चराइजर लगाएं. हफ्ते में दो से तीन बार हल्दी और दूध लगाएं. इससे टैनिंग दूर होने के साथ-साथ त्वचा मुलायम हो जाएगी और रंगत में भी निखार आएगा.
झुर्रियां होंगी गायब
हल्दी त्वचा को चमकदार बनाने, दाग-धब्बों को हल्का करने और रंगत निखारने का काम करती है. ग्लिसरीन में उपचार गुण होते हैं. यह त्वचा को हाइड्रेट कर मुलायम बनाता है और झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. 2 से 3 चम्मच ग्लिसरीन में दो चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें. आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा गुलाब जल भी मिला सकते हैं.
हल्दी और टमाटर का रस लगाएं
टमाटर का रस त्वचा के पोर्स कसने के साथ-साथ मृत त्वचा, टैनिंग, मुंहासे आदि समस्याओं को कम करता है और त्वचा में अतिरिक्त तेल को भी कम करता है और चेहरे की प्राकृतिक चमक बनाए रखने में मदद करता है. टमाटर के रस में एक चुटकी हल्दी मिलाकर हफ्ते में तीन बार त्वचा पर लगाने से आप बेदाग चमक पा सकते हैं.
दही के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, बिगड़ सकती है सेहत, जानें एक्सपर्ट की राय
हल्दी और चंदन के गुण त्वचा को प्राकृतिक चमक देंगे
हल्दी के अलावा चंदन का उपयोग लंबे समय से त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता रहा है. इन दोनों चीजों में मौजूद गुण आपकी त्वचा को प्राकृतिक चमक देने के साथ-साथ त्वचा को मुलायम और जवां बनाए रखने में भी मदद करते हैं. हल्दी चंदन फेस पैक हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है.
Tags: Beauty Tips, Lifestyle, Skin care
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 18:36 IST