ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अम्रपाली गोल्फ होम्स एवं किंग्सवुड सोसाइटी में पिछले 15 दिन से मेंटेनेंस कार्य ठप पड़े हैं. लोगों को कंप्लीट हुए फ्लैटों का पोजीशन नहीं मिल पा रहा है, जिनको कोर्ट रिसीवर ऑफिस से पोजीशन लेटर मिल चुके हैं. उनको फ्लैट की चाबियां नहीं मिल पा रही हैं, जिनको चाबियां मिल चुकी हैं, वह अपने घर में शिफ्ट नहीं हो पा रहे हैं. मेंटेनेंस व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. कुल मिलाकर हालत यह है कि घर खरीदार पूरी तरह से परेशान हैं.
आपको बताते चलें कि 15 दिन बीत चुके हैं. कोर्ट रिसीवर आर वेंकटरमनी द्वारा नियुक्त की गई Ad-Hoc AOA इस्तीफा दे चुकी हैं. लेकिन सोसायटी वासियों का कहना है कि कोर्ट रिसीवर महोदय ने Ad-Hoc AOA टीम का इस्तीफा स्वीकार नहीं किए हैं. जिसकी वजह से सारी परेशानियां उठानी पड़ रही है. क्योंकि कोई भी जिम्मेदार संस्था अभी सोसाइटी में नहीं है. सोसाइटी वासियों का कहना है कि जब कोर्ट रिसीवर आर वेंकटरमनी से बात करते हैं, तो वह यह कहते हैं कि सोसाइटी का मेंटेनेंस कार्य आप लोगों का आंतरिक मामला है. जिसमें उनका कोई भी लेना देना नहीं है लेकिन दूसरी ओर वह Ad-Hoc AOA टीम का इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
होम बायर्स अपनी परेशानी लेकर कोर्ट रिसीवर ऑफिस के बार-बार चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोर्ट रिसीवर ऑफिस से कोई भी समाधान नहीं मिल पा रहा है. यहां आपको बता दें कि आम्रपाली गोल्फ होम्स एवं किंगस्वुड सोसाइटी के लोगों ने मिलकर उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट एक्ट के तहत चुनाव करवाने के लिए कोर्ट रिसीवर की ऑफिस में एक ज्ञापन दिया था. मांग रखी थी कि 21 दिन के अंदर-अंदर इलेक्शन करवाए जाएं, लेकीन 21 दिन की मियाद पूरी हो जाने के बाद भी कोर्ट रिसीवर की तरफ से कोई भी संदेश नहीं आया. कल यानी 11 तारीख सोसाइटी के निवासी मिलकर एक रिमाइंडर नोटिस कोर्ट रिसीवर की ऑफिस में देकर आए थे कि अगले 14 दिन के अंदर-अंदर चुनाव प्रक्रिया शुरू करवाई जाए. लोगों का कहना है कि बिना किसी ज़िम्मेदार संस्था के सारे काम ठप पड़े हैं. कोर्ट रिसीवर से सोसायटीवाले निवेदन करते हैं कि जब तक चुनावी प्रिक्रिया पूरी न हो जाए, जल्द से जल्द या तो कोई अंतरिम कमेटी बनाई जाए जो सोसायटी के मेंटेनेंस कार्यों को आगे बढ़ाए और घर खरीदारों को हो रही परेशानियों का निवारण करें, जो फ्लैट कंप्लीट हो चुके हैं. उनका जल्दी पोजीशन दिया जाए जिनका पोजीशन लेटर मिल चुका है, उनको जल्दी चाबियां दी जाए और जिनको चाबी मिल चुकी हैं, उन्हें अपने घर में शिफ्ट होने दिया जाए.
सोसायटी वासियों की एक ही मांग है कि जो भी AOA या अंतरिम कमेटी बनाई जाए. वह सभी घर खरीददारों के बीच चुनावी प्रक्रिया के तहत ही बनाई जाए. किसी तरह की मनमाने ढंग से कोई भी कमेटी घर खरीददारों के ऊपर थोंपी ना जाए, जिससे सोसाइटी वासियों में आपसी तालमेल बना रहे एवं चुनावी प्रक्रिया के तहत चुनी गई संस्था के द्वारा सारे मेंटेनेंस कार्य करवाए जाए.
Tags: Greater noida news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 17:59 IST