नई दिल्लीः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टीवी के चर्चित शो ‘आप की अदालत’ में कांग्रेस नेताओं और पाकिस्तान को जवाब दिया। रजत शर्मा के एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस वालों की पैरवी पाकिस्तान ही कर सकता है। भारत में इनको सुनने वाला कोई नहीं है। जब सीएम से पूछा गया कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है तो योगी ने जवाब देते हुए कहा कि क्या भारत का एटम बम फ्रीज में रखने के लिए थोड़े है। पहले हम किसी को छेड़ेंगे नहीं। बाद में दुश्मन को छोड़ेंगे भी नहीं की।