Uttarpradesh || Uttrakhand

‘हमारे जैसे एक्टर्स के लिए सुनहरा दौर’, आशुतोष राणा ने ओटीटी का जताया आभार, 3 दशक से इंडस्ट्री पर बरपा रहे कहर

Share this post

Spread the love

नई दिल्ली. आशुतोष राणा बॉलीवुड के उन विलेन्स में शुमार हैं जिनकी मौजूदगी से अच्छे-अच्छे हीरो भी घबरा जाते हैं. आशुतोष राणा ने हिंदी फिल्मों में 3 दशक पूरे कर लिए हैं, लेकिन आज भी उनका मानना है कि ये तो बस उनके करियर की शुरुआत है. ‘दुश्मन’, ‘सरफरोश’, ‘मुल्क’, ‘सोनचिड़िया’, ‘पठान’ और ‘फाइटर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुके आशुतोष राणा ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर खुशी जताई.

दशक-दर-दशक फिल्मों में आए बदलावों के बारे में बात करते हुए एक्टर कहते हैं कि वह खुश हैं कि इन दिनों मेनस्ट्रीम सिनेमा और ऑफ बीट सिनेमा का अंतर मिट गया है. वह कहते हैं कि अभी भी उनके अंदर काफी अभिनय बचा हुआ है और एक्टर खुद को इंडस्ट्री में एक नया-नवेला एक्टर मानते हैं.

आशुतोष राणा कहते हैं, ‘मुझमें अभी बहुत कला बाकी है. मैं ऐसा सोचता हूं क्योंकि मैंने अपने करियर की शुरुआत उन फिल्मों से की थी जो पहले ऑफबीट फिल्में कहलाती थीं, लेकिन अब मेनस्ट्रीम सिनेमा बन चुकी हैं. मेरे जैसे एक्टर्स के लिए ये एक सुनहरा दौर है’.

एक्टर इन दिनों साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘मर्डर इन माहिम’ के चलते खबरों में बने हुए हैं. इस वेब सीरीज में एक्टर के अभिनय को काफी सराहा गया है.

Tags: Ashutosh rana, Bollywood actors, Entertainment news.

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?