Uttarpradesh || Uttrakhand

हरिद्वार में 13 फीट लंबे अजगर को देखकर छूटा लोगों का पसीना, किया गया रेस्क्यू, सामने आया VIDEO

Share this post

Spread the love

python- India TV Hindi

Image Source : VIRAL VIDEO/SCREENGRAB
अजगर को देखकर छूटा लोगों का पसीना

हरिद्वार: अजगर का नाम सुनते ही अच्छे खासे आदमी की हालत खराब हो जाती है। हरिद्वार के इस्माइलपुर गांव में जब लोगों ने एक 13 फीट लंबे अजगर को देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में रेस्क्यू टीम आई और उसने अजगर को रेस्क्यू किया और फिर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। 

मामला हरिद्वार जिले के लक्सर तहसील के इस्माइलपुर गांव से सटे खेतों का है। यहां एक विशालकाय अजगर को देखकर अफरा-तफरी मच गई। इसकी लंबाई 13 फीट और वजन करीब सवा क्विंटल था। अजगर को बचाने में वनकर्मियों को काफी पसीना बहाना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

सोमवार को सामने आया मामला

बता दें कि गर्मी शुरू होते ही जंगली जानवर पानी की तलाश में इंसानों की आबादी वाले इलाकों में घुसने लगते हैं। सोमवार को हरिद्वार की लक्सर तहसील के इस्माइलपुर गांव से सटे खेत में भी एक विशाल अजगर घुस आया। आसपास के किसानों की नजर जब अजगर पर पड़ी तो उनके भी होश उड़ गए। फौरन वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही लक्सर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू करने में जुट गई।

अजगर को बचाया गया

झाड़ियों में छिपे अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया। रेंज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। यह अजगर लगभग 13 फीट लंबा था और इसका वजन लगभग 1.25 क्विंटल था, इसलिए वनकर्मियों को इसे बचाने में समय लगा, लेकिन ग्रामीणों की मदद से वनकर्मियों ने इस विशालकाय अजगर को सफलतापूर्वक बचाया और वन में छोड़ दिया।

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?