शिमला. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और आंधी तूफान से मौसम सुहावना बना हुआ है. यहां पर बीते दो दिन में झमाझम बारिश हुई है. बारिश के अलावा, हल्की बर्फबारी और ओले भी गिरे हैं. हालांकि, आने वाले चार दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो रही है. सोमवार को प्रदेश भर में धूप खिली है.
मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी में 22 एमएम बारिश, कुल्लू के सेऊबाग में 16.6 एमएण, भरमौर में 14 एमएम, केलांग में 13, चंबा में 10, कांगड़ा में 8, धर्मशाला में 7 और मनाली में भी 7 एमएम बरसात हुई है. इस दौरान कुल्लू में ओले भी गिरे हैं. सोमवार को ऊना जिले में सबसे अधिक 38 डिग्री पारा दर्ज किया गया है.
किन्नौर में घरशू नाले में बाढ़
किन्नौर में नीचले इलाकों में रविवार को जहां हल्की बारिश हुई. वहीं. पहाड़ी पर भारी बारिश के चलते भावानगर के घरशु नाले में बाढ़ आ गई और यहां पर सीधे पहाड़ी से सतलुज नदीं में झरना बहने लगा. हालांकि, किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
मौसम हुआ सुहावना
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है. प्रदेश में अभी भी न्यूनतनम पारा 22 डिग्री से कम है. वहीं, गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी शिमला और मनाली पहुंच रहे हैं. शिमला में होटलों की ऑक्युपेंशी 60-70 फीसदी के करीब है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, सोमवार से 16 मई तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. लेकिन 17 मई से प्रदेश के मध्य पर्वतीय और उच्च क्षेत्रों में फिर मौसम बिगड़ने के आसार जताए हैं. 17 मई से फिर से पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल की तरफ आएगा और मौसम बदलेगा.
Tags: Bad weather, IMD forecast, Manali news, Shimla Monsoon, Shimla News Today, Shimla Tourism
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 12:25 IST