लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत: लखनऊ शहर की आधी आबादी को कुछ दिनों तक पानी के संकट से जूझना पड़ेगा. आपको बता दें कि शारदा सहायक नहर जो कठौता झील को पानी देती है. इसे 10 जून तक बंद कर दिया गया है, ऐसे में इंदिरा नगर और गोमती नगर क्षेत्र में रहने वाली करीब 5 लाख से ज्यादा की आबादी के लोगों को इस भीषण गर्मी में जल संकट का सामना करना पड़ेगा. 10 जून तक बंद रहने की वजह से कठौता झील में वर्तमान में जो पानी है. उसी के जरिए इंदिरा नगर और गोमती नगर के लोगों को काम चलाना होगा. शारदा नहर बंद रहने से पानी की किल्लत इस इलाके में रहने वाले लोगों को न हो इसके लिए जलकल विभाग नलकूप चलाएगा. यानी करीब एक महीने तक लखनऊ शहर की इस आधी आबादी को सिर्फ काम चलाने भर का ही पानी मिलेगा.
28 दिन बंद रहेगी नहर
अधिशासी अभियंता जलकल विभाग रमेश चंद्र से जब लोकल 18 की टीम ने इस विषय पर बात की, तो उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग ने 11 और 12 की रात से शारदा सहायक नहर को 28 दिन के लिए बंद कर दिया है. इसकी जानकारी मिलते ही विभाग ने तैयारी कर ली है, ताकि इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पानी की दिक्कत न झेलनी पड़े. उन्होंने बताया कि नहर की मरम्मत के लिए हर साल पानी बंद किया जाता है. इस दौरान कठौता झील में जमा पानी से काम चलाया जाएगा. इसके अलावा नलकूप चलाकर पानी की कमी को दूर किया जाएगा. अभी फिलहाल कठौता झील में पर्याप्त पानी है.
28 दिन बाद फिर होगी सप्लाई
आपको बता दें कि शारदा नहर कठौता झील को पानी देती है. कठौता झील से लखनऊ शहर का सबसे वीआईपी क्षेत्र इंदिरा नगर और गोमती नगर के लोगों को पानी मिलता है. ऐसे में लगभग 28 दिन तक मरम्मत की वजह से इस झील में पानी की सप्लाई नहीं होगी. इससे लगभग 5 लाख की आबादी प्रभावित होगी, क्योंकि यह आबादी इसी झील पर निर्भर है. 10 जून से फिर कठौता झील में शारदा सहायक नहर के द्वारा पानी सप्लाई शुरू हो जाएगा.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 15:03 IST