सुमित राजपूत/नोएडा: कहते हैं कि हर किसी में एक खास कला छिपी होती है, जो गॉड गिफ्ट होती है. बस उसे निखारने की जरूरत है. ऐसा ही कुछ नोएडा सेक्टर 93 की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले प्रांजल मित्तल (Pranjal Mittal) के साथ भी है. उन्होंने नेपाल में हुए इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2024 (Indo Nepal International Championship 2024) में योग के लिए गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार का ही नहीं पूरे भारत का भी नाम रोशन किया है.
लोकल18 से बात करते हुए उनके पेरेंट्स बताते हैं, ‘योग करने की कला प्रांजल के अंदर गॉड गिफ्टेड है. जहां कहीं भी पोस्टर पर कोई योगासन देख लेता था, तो हूबहू उसी तरह करने लगता था. आज गोल्ड मेडल जीतकर उसने हम सभी को खुश कर दिया है.’
दर्जनों अवार्ड और मेडल किए अपने नाम
फिलहाल प्रांजल मित्तल 10वीं क्लास के छात्र हैं. प्रांजल को बचपन से ही योग में रुचि है. डिस्ट्रिक्ट और नेशनल सहित एशियन लेवल पर प्रांजल ने दर्जनों अवार्ड और मेडल अपने नाम किए है. इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपिनशिप 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने एक बार फिर नाम रोशन किया है. प्रांजल एडवांस योग की तरफ आगे बढ़ रहे हैं, जिससे बैकबोन, माइंड और लंग्स हेल्दी रहें.
विश्व स्तर पर एडवांस योगा को रिप्रेजेंट करना है सपना
प्रांजल मित्तल ने कहा, ‘वैसे तो बचपन से योग करता आ रहा हूं, लेकिन साल 2018 में स्कूल की मैडम बबीता को मेरे अंदर खूबी दिखी, जिसके बाद उन्होंने मुझे इस एडवांस योग की तरफ आगे बढ़ाया. इसका परिणाम आज हमारे सामने है. मैं एडवांस योगा जेएस जरिए विश्व स्तर पर भारत को रिप्रेजेंट करना चाहता हूं. आगे जीवन में योग के मूल्यों को व्यक्त करना मेरा सपना है.’
इसके साथ ही प्रांजल मित्तल ने योग को इंटरनेशनल लेवल तक प्रमोट करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त किया. इनके पेरेंट्स ने बताया ने कि प्रांजल का दिमाग बहुत तेज है. अन्य कई तरह की एक्टिविटी में भी वो अव्वल आते हैं.
Tags: Inspiring story, Local18, Noida news
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 10:21 IST