विकल्प कुदेशिया/बरेली: नाथ नगरी बरेली (Bareilly) के छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद अब आगे की पढ़ाई करने के लिए शहर से बाहर जाने कि अब जरूरत नहीं होगी. उत्तर प्रदेश की टॉप यूनिवर्सिटी एवं बरेली की नंबर 1 यूनिवर्सिटी, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी (Invertis University) में हिंदी मीडियम या अंग्रेजी मीडियम सभी प्रकार के बच्चों के लिए एडमिशन प्रारंभ हो गए हैं. इससे शहर के बाहर जाकर पढ़ाई करने की परेशानी स्टूडेंट्स को नहीं होगी. आइए जानते हैं बरेली इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में कौन-कौन से कोर्स ऑफर होते हैं और फीस से जुड़ी डिटेल्स.
बरेली इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के कोर्स
इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी (Invertis University) में इंजीनियरिंग, बीसीए, एमसीए, फार्मेसी,बीजेएमसी, बीबीए, एमबीए, डिप्लोमा, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स,एमकॉम, एमएससी, बीएससी, बीएएलएलबी जैसे कोर्स उपलब्ध हैं. विश्वविद्यालय में इन सभी कोर्स के लिए पढ़ने वाले बच्चों के लिए कंप्यूटर लैब, इंजीनियरिंग लैब, फार्मेसी लैब, मीडिया लैब और एग्रीकल्चर लैब के साथ-साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
इंटर्नशिप समेत सारी सुविधाओं का रखा जाता है ख्याल
इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष पार्थ गौतम ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि हमारे यहां पर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए पहले ही वर्ष से इंटर्नशिप एवं लैब में कार्य करने का तरीका सिखाया जाता है. इससे आने वाले समय में उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों में आसानी से जॉब मिल सकती है. यहां पत्रकारिता के छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश की सबसे बेहतर मीडिया लैब बनाई गई है, जिसमें छात्रों के उपयोग के लिए निकॉन जैसे कैमरे एवं एप्पल के कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है.
क्या है फीस स्ट्रक्चर?
इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के 4 साल के कोर्स बीटेक की फीस ₹4,00,000 ,बीटेक एमटेक की फीस 5,50,000 डिप्लोमा फीस 70,000 डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग फीस 70000, एजटेका फीस 1,60,000 ,पीएचडी फीस 1,50,000 बीबीए की फीस 1,50,000, एमबीए की 2,70,000 बीकॉम की 75,000, बीकॉम ऑनर्स 1,42,500, एमकॉम 60,000, बीएससी 1,80,000 बीएससी ऑनर्स की 96,000 एमएससी की 85,000, बीए की 90000, बीजेएमसी की 1,50,000 एग्रीकल्चर की 4,50,000 और बीए एलएलबी की फीस 250000 रुपए है.
Tags: Bareilly news, College, Local18
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 13:04 IST