Uttarpradesh || Uttrakhand

2 साल पहले हुई थी शादी, कुत्ते के चलते पति-पत्नी में आ गई दरार, कभी भी टूट सकता है रिश्ता

Share this post

Spread the love

हरिकांत शर्मा/आगरा: विदेशी नस्ल के कुत्ते पालने का शौक एक पति को इतना भारी पड़ा कि उसका परिवार टूटने की नौबत आ गई. दरअसल, आगरा में पुलिस द्वारा चलाये जाने वाले परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को पति-पत्नी का एक झगड़ा सामने आया. इस झगड़े की वजह एक विदेशी नस्ल का कुत्ता है. पति विदेशी नस्ल के कुत्तों से बेहद प्यार करता है और पत्नी को कुत्ते बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. बात सिर्फ इतनी नहीं है.

बात तब बिगड़ गई जब पति ने अपने पालतू कुत्ते का बर्तन गंदा देखा तो उसने पत्नी को डांट दिया. इससे दोनों में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा.

2 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
जगदीशपुर थाना क्षेत्र की युवती की शादी 2 साल पहले दिल्ली में रहने वाले एक युवक के साथ हुई. पति एक इंटरनेशनल कंपनी में जॉब करता है. महिला के पति को विदेशी नस्ल के कुत्ते पालने का शौक है. 6 महीने पहले पति जब शहर से बाहर गया तो वह पालतू कुत्ते की देखभाल का जिम्मा पत्नी को सौंप गया. पति जब वापस आया तो देखा कि कुत्ते का बर्तन साफ नहीं है. जिस बर्तन में कुत्ता खाना खाता था वह बर्तन गंदा था. इसी को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने ससुराल छोड़ दिया और मायके में जाकर रहने लगी.

पति-पत्नि की चल रही है काउंसलिंग
मामले को सुलझाने के लिए काउंसलर की सलाह ली जा रही है. काउंसलर अमित गौड़ की माने तो रविवार को दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया था गया था, लेकिन दोनों में बात नहीं बनी. काउंसलिंग के दौरान पति ने कहा कि पहले तो पत्नी भी कुत्ते से प्यार करती थी, लेकिन अब नहीं करती. महिला के पति का कहना है कि वह कुत्ते को नहीं छोड़ सकते. इधर पत्नी का कहना है कि वह कुत्ते के साथ नहीं रह सकती. हालांकि काउंसलर पति-पत्नी में सुलह कराने की कोशिश में लगे हुए हैं और दोनों को अगली तारीख पर बुलाया गया है.

Tags: Agra news, Agra news today, Agra Police, Local18

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?