Uttarpradesh || Uttrakhand

30 साल बाद बना अद्भुद संयोग, शनि देव इन 5 राशियों पर हुए मेहरबान, पलटेंगे क‍िस्‍मत, बनाएंगे धन्नासेठ!

Share this post

Spread the love

Shani Rashi Parivartan: ग्रहों की चाल बदलने से हमारी क‍िस्‍मत के स‍ितारे भी चमक जाते हैं. कई बार ग्रहों का ये बदलाव कुछ च‍िंताएं भी लाता है. अन्य ग्रहों के मुकाबले शनि देव से लोग अक्‍सर घबराते हैं क्‍योंकि अगर वो आपके पक्ष में हैं तो किस्मत संवार सकते हैं और किसी पर वक्री दृष्टि होने पर उसकी जिंदगी उजाड़ भी सकते हैं. शनिदेव की तीन दृष्टियां हैं जो किसी के जीवन को प्रभावित कर देती हैं. जाने माने द‍िल्‍ली के रहने वाले सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी ने बताया कि शनि देव रविवार से गुरु के नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में वह कुछ राश‍ियों पर मेहरबान रहेंगे तो कुछ पर रौद्र रूप के साथ कुदृष्टि डालेंगे. ऐसा योग 30 साल बाद बन रहा है. इस समय शनि दुर्लभ शश राजयोग और पंच महापुरुष राजयोग का निर्माण कर रहे हैं.

पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में शनि का प्रवेश इन 5 राशियों पर सकारात्‍मक प्रभाव डालेगा

वृष : शनि सकारात्मक और दसवें ग्रह में हैं. हर तरफ तरक्की, बेस्ट रिजल्ट देंगे. शनि मंदिर में जाकर काले तिल का दान करें.

कर्क : शनि ढैय्या पर आने से वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में परेशानी हो सकती है. अष्टम भाव में शनि के प्रवेश होने से अचानक धन लाभ होगा. पारिवारिक जमीन विवाद हल होगा और आर्थिक लाभ होगा. कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें चेहरा देखें. बाद में उस तेल को मंदिर जाकर शनि को चढ़ा दें.

सिंह : आपकी राशि में शनि के सातवें भाव में गोचर करने से व्यवसाय के नए अवसर प्राप्त होंगे. अपने पार्टनर के साथ रिश्तों को संभालें वरना मानसिक परेशानी झेलनी पड़ेगी. जो लोग अविवाहित हैं उनके विवाह के योग बनेंगे. शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभदायक रहेगा.

वृश्चिक : शनि आपकी कुंडली में चौथे भाव में गोचर करेंगे. प्रॉपर्टी या वाहन खरीदारी के लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है. शनिवार के दिन काले उड़द की दाल का दान करें.

कुंभ : साढ़ेसाती की दशा में शनि तो पहले से आपकी राशि में विराजमान हैं इसलिए इनकम से ज्यादा खर्च बढेंगे. पार्टनर के साथ बांडिंग बिगड़ सकती है. काम के अवसर बढेंगे. मानसिक परेशानी दूर करने के लिए शनिवार के दिन रुद्राभिषेक करें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?