आखिरकार उत्तराखंड को मिलने जा रहा स्थायी DGP !!
UPSC ने उत्तराखंड के लिए स्थायी DGP के चयन के लिए डीपीसी बैठक करेगी आहूत !!
30 सितंबर को जहां एक तरफ सभी प्रदेशवासी मौजूदा मुख्य सचिव के एक्सटेंशन या रिटायरमेंट पर नजर टिकाए बैठे रहेंगे वंही उसी दिन दिल्ली में अगले स्थायी DGP की तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
30 सितंबर को आहूत हो रही डीपीसी बैठक में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी इस बैठक में प्रतिभाग करेगी वंही इस बैठक की अध्यक्षता UPSC चेयरमैन करेंगे, जिसमे केंद्रीय गृह सचिव व केंद्र द्वारा नामित एक DG रैंक के अधिकारी शिरकत करेंगे।
तो अगले 3 दिन सचिवालय के साथ साथ पुलिस महकमे के लिए भी महत्वपूर्ण रहेंगे।