Uttarpradesh || Uttrakhand

4 महीनों में यूं बदल गए पूरे समीकरण, 330 की जगह 400+ सीटों पर BJP करने लगी जीत का दावा, पीयूष गोयल ने बताई पूरी गणित

Share this post

Spread the love

मुंबई. केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्‍तर से भाजपा के उम्‍मीदवार पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने नेटवर्क18 ग्रुप के प्रधान संपादक राहुल जोशी को दिए एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में बीजेपी के 400 पार सीटों पर जीत वाली पूरी गणित को विस्‍तार से समझाया. दरअसल, पीयूष गोयल से सवाल था कि चार महीने पहले आपने बीजेपी के लिए 330 का आंकड़ा दिया था. तो, आप कौन सा नंबर देख रहे हैं? क्या इन खबरों में कोई सच्चाई है कि कम मतदान का कारण भाजपा में अति आत्मविश्वास है और कार्यकर्ता अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं? 

इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि “सबसे पहले, मैं बता दूं कि 330 का जो आंकड़ा मैंने आपको दिया था वह जेडी (यू) के साथ हमारे गठबंधन से पहले, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के साथ हमारे गठबंधन से पहले और तमिलनाडु में किसी भी गठबंधन से पहले था. मुझे लगता है कि यह सितंबर-अक्टूबर के आसपास था. इन तमाम घटनाक्रमों के बाद ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इससे बीजेपी का आंकड़ा बढ़ा और कुल मिलाकर एनडीए का आंकड़ा भी बढ़ा. इसके साथ ही परिस्थितियां भी बदल गईं.”

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि “पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना. इन तीन राज्यों में हमें जनता से भाजपा के लिए अपेक्षा से कहीं बेहतर प्रतिक्रिया, प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हमने सोचा था कि भाजपा खाली हाथ रह सकती है, लेकिन अब वे भी बहुत आशाजनक दिख रहे हैं.” उन्‍होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम 400 के पार जरूर जाएंगे, 

यह भी पढ़ें: पीयूष गोयल बोले- 400 पार करेगी बीजेपी, विपक्ष के पास न नेता है, न नेतृत्व, न नीति

दक्षिण भारत की 130 सीटों को लेकर पीयूष गोयल ने कहा कि “अगर हम पूरे दक्षिण को देखें, तो एक समय तीन या चार राज्यों में हमारी उपस्थिति लगभग नगण्य थी. और आज, हम एकमात्र पार्टी हैं, जिसकी हर राज्य में उपस्थिति है. जैसे ही हम केरल, तमिलनाडु में अपना खाता खोलेंगे, और इस बार आंध्र में हमें अच्छे परिणाम मिलेंगे, जैसा कि आपने विजयवाड़ा में प्रतिक्रिया से भी अनुमान लगाया होगा, जो आश्चर्यजनक था. तेलंगाना में जिस तरह से हालात बन रहे हैं, हम विपक्ष और सत्ता पक्ष से कहीं आगे हैं. और कर्नाटक में हम काफी हद तक अपनी स्थिति बरकरार रखने में सफल रहे हैं.”

Tags: BJP, Loksabha Election 2024, Network18, Piyush goyal

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?