कैमूर. अक्सर देखा जाता है कि गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को बीच में हीं पढाई छोड़नी पड़ जाती है. इसके पीछे की मुख्य वजह आर्थिक परेशानी होती है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरूआत की है. साथ हीं इसका दायरा भी लगातार बढ़ रहा है. अब 42 कोर्स के लिए छात्र-छात्राएं ऋण ले सकते हैं. पहले इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और वोकेशनल सहित अन्य कोर्स के छात्रों को भी लाभ दिया जाता था. अब इसमें 4 वर्षीय स्नातक कोर्स को भी शामिल किया गया है. बीकॉम और एमए, एमएससी एवं एमकॉम के छात्र-छात्राएं भी इसका लाभ ले सकते हैं. बीएससी, बीसीए, एमसीए, बीएसई सूचना एवं प्रौद्योगिकी बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीएससी एग्रीकल्चर, होटल मैनेजमेंट, बीएमसी, एमबीबीएस, बीटेक, पॉलिटेक्निक सहित 42 कोर्स के लिए इस योजना के तहत ऋण उपलब्ध होगा. वहीं कैमूर जिले की बात की जाए तो 1450 छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और 1519 छात्रों को स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ मिलेगा.
पहली बार इंटर पास को भी मिलेगा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ
दरअसल, वित्तीय वर्ष 2024-25 में इंटर पास छात्रों के अनुपात में राज्य स्तर से लोन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पहली बार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत इंटर पास छात्र-छात्राओं के अनुपात में लोन मुहैया कराया जाएगा. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पढ़ाई करने वाले छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा. वैसे छात्र-छात्राएं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं तो उनके लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बेहतर विकल्प हो सकता है. बता दें कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम चार लाख रुपए का लोन देने का प्रावधान है. अब बीएड की पढ़ाई के लिए अधिकतम 2.90 लाख और आईटीआई के लिए 2 लाख तक की सहायता मिलेगी. आईटीआई डिप्लोमा के लिए दो लाख, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के लिए 3 लाख जबकि एमटेक के लिए 2.50 लाख दिए जाने का प्रावधान है. इसके अलावा अन्य कोर्स के लिए चार लाख तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए डीआरसीसी केन्द्र जाकर आवेदन कर सकते हैं और विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं.
पढ़ाई करने वाले संस्थान से बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनवाना जरूरी
कैमूर के डीआरसीसी प्रबंधक मो.अख्तर अली ने बताया कि बिहार स्टूडेंट स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सभी जरूरी कागजात देने होंगे. पढ़ाई करने वाले संस्थान से बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा. इसके बाद मैट्रिक और इंटर का अंक प्रमाण पत्र आधार कार्ड, बैंकपास बुक, फोटो के साथ आवासीय प्रमाण पत्र साहित अन्य जरूरी दस्तावेज देने होंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद यानी नैक से “ए” ग्रेड प्राप्त कॉलेजों में अगर एडमिशन नहीं हुआ तो अब बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिलेगा. कैमूर में इस साल 17,751 छात्र इंटर की परीक्षा पास हुए हैं. इंटर पास छात्र-छात्राओं के अनुपात में लोन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
Tags: Bihar News, Education Loan, Local18
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 15:09 IST