Uttarpradesh || Uttrakhand

5 रुपये, खुले पैसे और कुरकुरे… पत‍ि-पत्‍नी की लड़ाई का ऐसा अनोखा मामला, न सुना होगा न सुन पाएंगे

Share this post

Spread the love

आगरा. आगरा में अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक पति ने जब अपनी पत्नी को पांच रुपए के कुरकुरे नहीं दिलाए तो घर में जंग छिड़ गई. पति और पत्नी के विवाद होने लगा, विवाद इतना बड़ गया कि पत्नी मायके चली गई, और पति की पुलिस से शिकायत कर दी. अब पुलिस ने जब मामला सुना तो माथा पकड़ लिया, और पूरा मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया.

थाना शाहगंज इलाके की रहने वाली एक युवती की शादी साल 2023 में थाना सदर इलाके के रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन थोड़े दिन बाद ही पति पत्नी के क्लेश होने लगा. पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है, तो वहीं ने पति ने अनोखी बात परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर्स को बताई है.

यह भी पढ़ेंः CBSE 12th Result: नोएडा की सुरभि को 12वीं में मिले 99.2% अंक, इंग्लिश, मैथ्स में चौंकाने वाले नंबर, 8 से 9 घंटे करती थीं स्टडी

पति पर पत्नी ने लगाया यह आरोप
पति का कहना है कि पत्नी पांच रुपए वाले कुरकुरे की मांग कर रही थी, उसके पास खुले पैसे नहीं थे. उसने पत्नी को पांच रुपए वाला कुरकुरा नहीं दिलवाया तो पत्नी ने घर में क्लेश कर दिया, और मायके चली गई. वहीं पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है. पत्नी के थाना पुलिस से जब पूरे मामले की शिकायत की तो पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया.

5 रुपये, खुले पैसे और कुरकुरे... पत‍ि-पत्‍नी की लड़ाई का ऐसा अनोखा मामला, न सुना होगा न सुन पाएंगे

समझाने का किया जा रहा प्रयास
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर्स डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि पति और पत्नी दोनों ही एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाया रहे थे. पत्नी का आरोप था कि पति मारपीट करता है, जबकि पति का  कहना था कि पत्नी को उसने पांच रुपए वाले कुरकुरे नहीं दिलवाए तो झगड़ा कर लिया और मायके चली गई. अब दोनों को बुलाया गया है, और समझाया गया है. अगली तारीख दे दी गई है. अगली तारीख में दोनों की बात सुनकर समझौता करा दिया जाएगा.

Tags: Agra news, Ajab Gajab news, Bizarre story, OMG News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?