BPSC Teacher Bharti 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेड मास्टर के 6000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए अप्लीकेशन विंडो बहुत जल्द बंद होने वाली है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार हेड मास्टर भर्ती 2024 के लिए 16 मई आवेदन की अंतिम तिथि है. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हेड मास्टर के 6,061 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. हेड मास्टर की भर्ती बिहार के राज्य शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों में होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई थी. लेकिन 11 मई को अप्लीकेशन विंडो दोबारा खोली गई.
BPSC Teacher Bharti 2024 : योग्यता और उम्र सीमा
बिहार में हेड मास्टर बनने के लिए उम्र 31 से 47 वर्ष के बीच होना जरूरी है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही डीएलएड/बीटी/बीएड/बीएईड/बी.एससी.ईडी/बी.एल. ईडी किया होना चाहिए. इसके अलावा टीईटी परीक्षा भी पास होना जरूरी है.
BPSC Teacher Bharti 2024 : आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है.
ये भी पढ़ें
रेलवे में RPF कांस्टेबल और SI की 4660 वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जानें सैलरी और चयन प्रक्रिया
DRDO Jobs 2024 : डीआरडीओ में नौकरी का मौका, निकली कई पदों पर भर्ती
Tags: BPSC, Government jobs, Government teacher job
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 21:10 IST