Uttarpradesh || Uttrakhand

7 साल, 65 फीट उंचाई और 4 करोड़ रुपये से निर्मित भंडार में विराजी मां बगलामुखी

Share this post

Spread the love

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पंडोह के साथ लगते बाखली (बजाह) गांव स्थित माता बगलामुखी 4 करोड़ से बने नए भंडार (मंदिर) में विराजमान हो गई हैं. भंडार की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह तीन दिनों तक जारी रहा. 10 से 12 मई तक मंदिर में इस दौरान रोजाना भव्य कार्यक्रम हुए. माता बगलामुखी मंदिर कमेटी के प्रधान दोमादर दास ने बताया कि 10 मई को माता का रथ शाम के समय शुभ मुहूर्त में भंडार में रखा गया. इस समारोह में 65 देवी देवताओं के कारदार दलबल सहित इस समारोह में शामिल हुए. इस आयोजन को सफल बनाने में माता बगलामुखी के गुर मेघ सिंह, कठयाल इंद्र सिंह, धामी देवी राम, कटवाल गिरधारी लाल, वजीर शोभा राम और सचिव मेघ सिंह सहित अन्यों ने अपनी अहम योगदान दिया.

7 वर्षों में तैयार हुआ 65 फीट उंचा भवन

माता बगलामुखी के नए भंडार के निर्माण में जहां 4 करोड़ की राशि खर्च हुई. वहीं इस भवन के निर्माण में पूरे 7 वर्षों का समय लगा. भंडार का निर्माण कार्य वर्ष 2017 में शुरू हुआ था और यह 2024 में जाकर पूरा हुआ. इस भंडार को लकड़ी से पहाडी शैली में बेहतरीन नक्काशी करके बनाया गया है. भंडार का डिजाइन डयोड निवासी ढाले राम ने किया है जबकि उनके साथ थाची और अन्य स्थानों के अन्य कारीगर भी मौजूद थे. भंडार की उंचाई 65 फीट जबकि इसकी लंबाई और चौडाई 30-30 फीट है. मंदिर के निर्माण पर जो भी खर्च आया है उसे माता के भक्तों ने दान स्वरूप दिया है. माता की हार में 200 से ज्यादा घर हैं और अधिकतर राशि इन्हीं लोगों द्वारा दान में दी गई है.

तीन दिन में 35 हजार ने ग्रहण किया भंडारा, 100 चरोटियों में बना खाना

तीन दिन तक चले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में माता का भंडारा लगातार चलता रहा. जो भी यहां आया वो प्रसाद ग्रहण करके ही गया. तीन दिनों तक लगभग 35 हजार ने भंडारा खाया और इस भंडारे को बनाने के लिए 100 चरोटियों यानी बटलूहियों का इस्तेमाल हुआ. 40 क्वींटल चावल इस दौरान बनाए गए.

भंडार में रथ तो मंदिर में रहती है मूर्ति

बता दें कि माता के नए भंडार का निर्माण हुआ है, मंदिर का नहीं. मंदिर जहां पर है, जिस अवस्था में है वो वहीं पर ही है. भंडार बाखली (बजाह) गांव में है. भंडार वो स्थान होता है, जहां पर देवी या देवता के रथ को रखा जाता है. जबकि मंदिर में प्रकट हुई या निर्मित की गई मूर्तियों को रखा जाता है.

Tags: Ayodhya temple, Himachal Government, Himachal Pradesh News Today, Hindu, Mandi news, Shimla News Today

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?