नई दिल्ली. मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी 72 साल की उम्र में भी एक से एक धांसू फिल्में कर रहे हैं. एक्टर को पर्दे पर एक्शन करते देख उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. इन दिनों ममूटी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टर्बो’ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और रिलीज के साथ ही ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. मलयाली न्यू ईयर के मौके पर मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था. ममूटी की ‘टर्बो’ इस महीने रिलीज के लिए तैयार है.
ट्रेलर में दिग्गज एक्टर ममूटी धांसू एक्शन करते दिखते हैं. इसके साथ ही फिल्म के 2 मिनट 13 सेकंड के ट्रेलर में एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है. ‘टर्बो’ में एक्टर जोश के किरदार में नजर आने वाले हैं और फिल्म में ‘इंदु’ नाम की कई महिलाएं रहती हैं जिनकी वजह से जबरदस्त कंफ्यूजन होता है. इस कंफ्यूजन के चलते कई ऐसे सीन हैं जहां ऑडियंस हंसी से लोट-पोट हो जाती है.
दिल जीत रहा ट्रेलर
‘टर्बो’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर को देखते ही दर्शकों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है. ट्रेलर पर कमेंट्स कर दर्शकों और ममूटी के फैंस ने फिल्म पर खूब प्यार लुटाया है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
ममूटी स्टारर इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर वैशाख द्वारा किया गया है. वहीं फिल्म में अंजना जयप्रकाश, कबीर दुहन सिंह, सिद्दिकी, शबरीश वर्मा और दिलेश पोथन अहम रोल निभाते दिखेंगे. इसके अलावा कन्नड़ एक्टर डायरेक्टर राज बी शेट्टी और तेलुगू स्टार सुनील ‘टर्बो’ से मलयालम इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म ‘टर्बो’ 23 मई से सिनेमाघरों में रिलीज के लिया तैयार है.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 14:01 IST