फतेहपुर: फतेहपुर में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है. इसके पूर्व चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से ऊपर आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाता जो बूथ पर पहुंचकर वोट डालने में असमर्थ है. उनके लिए घर पर मतदान कराने की व्यवस्था की है. फतेहपुर जिले में ऐसे 109 लोगों से फार्म-12 डी व सहमति पत्र लिया गया है. जिन्होंने घर से मतदान करने की इच्छा जाहिर की है.
जनपद फतेहपुर में गठित 14 पोलिंग पार्टियां सुबह दस से शाम पांच बजे के बीच कड़ी सुरक्षा में संबंधित मतदाताओं के आवास पहुंच कर मतदान करा रही है. इसके अलावा ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय में छह फैसिलिटेशन सेंटर बनाया है जहां पोस्टल बैलट या ईडीसी का प्रयोग करके कार्मिक भी मतदान कर सकेंगे.
होटल के कमरे में पत्नी के साथ थे दो लड़के, पति ने खोला जैसे ही दरवाजा… नजारा देखकर उड़े होश
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि जो हमारे दिव्यांग व 85 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग है ऐसे 109 लोगों से फार्म-12 डी व सहमति पत्र लेकर होम वोटिंग के लिए पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 14 टीमें लगी है, इसके अलावा ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय में छह फैसिलिटेशन सेंटर बनाया है जहां पोस्टल बैलट के साथ ईडीसी भी दिया जा रहा है. इसका प्रयोग करके कार्मिक भी मतदान कर सकेंगे.
वहीं बुजुर्ग मतदाताओं ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने हम लोगों के लिए बहुत अच्छी सुविधा दी जिससे घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग कर पा रहे है. इससे मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा. पहले बूथ तक जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. देश के विकास में वोट करना बहुत जरूरी है.
Tags: Fatehpur News, UP news
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 23:30 IST