पटना: हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह काफी चर्चाओं में हैं। अनंत सिंह कुछ ही दिनों के लिए जेल से बाहर आए हैं, लेकिन वह लगातार जनता के बीच जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं। इसी बीच इंडिया टीवी के साथ अनंत सिंह ने खास बातचीत की। इंडिया टीवी से बात करते हुए अनंत सिंह कहा कि वह जब से बाहर आए हैं तभी से जनता से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘कल जनता से मिले, जनता बोल रही है कि ललन सिंह जिंदाबाद, सभी लोग ललन सिंह को पसंद करते हैं।’
अनंत सिंह ने छोटे सरकार कहे जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ‘लोग मुझे छोटे सरकार इसलिए कहते हैं क्योंकि हम गरीब लोगों से जुड़े रहते हैं।’ उनसे जब पूछा गया कि जनता से बीच आए हैं तो क्या रिस्पॉन्स मिल रहा है? इस पर अनंत सिंह ने कहा कि ‘जनता कह रही है कि अच्छा हुआ कि आप चले आए हैं, लेकिन अब नहीं जाना है।’ जब उनसे कहा गया कि आपका हर तरफ जलवा है, जिधर जाते हैं जीतते हैं। इस पर अनंत सिंह ने कहा कि ‘जलवा जैसा कुछ नहीं है। जनता हमको मानती है, इसलिए हम चुनाव जीतते हैं। हम तो जेल से भी जीत चुके हैं।’
यहां देखें पूरा इंटरव्यू-