Uttarpradesh || Uttrakhand

Apple Event: AI फीचर वाले M2 चिप के साथ लॉन्च हुआ iPad Air 6, मिलेगा 1TB स्टोरेज का सपोर्ट

Share this post

Spread the love

iPad Air 6 (2024)- India TV Hindi

Image Source : FILE
iPad Air 6 (2024)

Apple ने अपने iPad Air की नई जेनरेशन आज ग्लोबली लॉन्च कर दी है। Apple Let Loose Event में लॉन्च हुए इस नई जेनरेशन के आईपैड में AI फीचर वाला M2 चिप दिया गया है। साथ ही, इसमें 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। एप्पल ने इसके अलावा इस इवेंट में अपने नए M4 चिप को भी लॉन्च किया है। साथ ही, Apple Pencil और iPad Pro (2024) को भी पेश किया गया है। एप्पल का यह नया iPad Air आज यानी 7 मई से भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसे 15 मई से ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

iPad Air 6 के फीचर्स

iPad Air (2024) को कंपनी ने दो स्क्रीन साइज 11 इंच और 13 इंच में लॉन्च किया है। इसमें नई जेनरेशन के AI फीचर वाले M2 चिप का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने नए iPad Air 6 के डिजाइन को भी बेहतर किया है। इमें फ्रंट फेसिंग कैमरा को लैंडस्केप एज पर फिट किया गया है। इसके अलावा इसके स्टीरियो स्पीकर्स को भी लैंडस्केप ओरिएंटेशन में लगाया गया है। इसके अलावा इसके टॉप मॉडल में बेस को बेहतर किया गया है।

iPad Air 6 (2024)

Image Source : FILE

iPad Air 6 (2024)

एप्पल ने बताया कि इसमें इस्तेमाल होने वाला M2 चिप मौजूदा मशीन लर्निंग फीचर पर काम करता है, जिसे कई AI ऑपरेशन किए जा सकेंगे। यह लेटेस्ट Wi-Fi 6E और 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें iPadOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा यह Apple Pencil को भी सपोर्ट करता है।

iPad Air 6 (2024)

Image Source : FILE

iPad Air 6 (2024)

iPad Air 6 की कीमत और उपलब्धता

iPad Air (2024) को चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB, 512GB और 1TB में उतारा गया है। इसे चार कलर ऑप्शन- न्यू ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे में खरीद सकेंगे। भारत में iPad Air (2024) के 11 इंच वाले Wi-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। वहीं, Wi-Fi + 5G मॉडल की शुरुआती कीमत 74,900 रुपये है। iPad Air (2024) के 13 इंच वाले Wi-Fi मॉडल की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। वहीं, इसका Wi-Fi + 5G मॉडल 94,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए iPad Air (2024) की खरीद पर 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।

 

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?