गुजरात के महिसागर जिले में एक युवक का ईवीएम के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नेहा कुमारी ने दी है। वायरल वीडियो दाहोद लोकसभा सीट में शामिल महिसागर जिले के संतरामपुर विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। मतदान करने वाले व्यक्ति विजय भाभोर ने ईवीएम के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
प्रतिबंध होने के बावजूद कैसे मोबाइल लेकर पहुंच गया युवक
वीडियो में युवक बोल रहा है कि यह मशीन मेरे पिता की है। युवक वोट डालने वाले लोगों की जगह खुद ही बटन दबाते और वोट हो गया कहकर वोट डालने वालों को वापस जाने के लिए बोलता नजर आ रहा है। वीडियो में युवक ईवीएम लेकर घर जाने की भी बात कर रहा है। मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद युवक मोबाइल फोन लेकर पहुंच गया और ईवीएम के साथ वीडियो बनाया और खिलौने की तरह ईवीएम से खेलता नजर आया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
विवाद में घिरने के बाद युवक वीडियो को सोशल मीडिया से हटा लिया है। उसने वीडियो अपनी इंस्टाग्राम आईडी से हटा दिया लेकिन एक जागरूक नागरिक ने इसे डाउनलोड कर लिया। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या हुई बातचीत यहां जानिए
अरे साहब 5-10 मिनट चल रहा है चलने दो हम बैठे है , चलने दो 5:10 मिनट जो चलता है, आज दिन भर तो यही चलने वाला है हम दवा देंगे तो क्या लूट जाएगा
चलने दो
ऐसे नही चलता
बीजेपी ही चलती है
भभोर ही चलेगा
गाली ….
बीच में किसी से बात करते फोन नंबर देते हुए
भाई का ही चलेगा
विजय भाबोर मतलब बात खत्म
एक ही चलेगा भाबोर चलेगा
मशीन वशीन सब अपने बाप का है
यह मशीन है ना यह अपने बाप का ही है
ऐसे ऐसे
चलो सब फटाफट फटाफट
चलो अब मैं दबाता हूं रेडी रेडी जसवंत भाभोर डन
किसी का कुछ नहीं चलेगा एक ही चलेगा विजय भाबोर
अरे मैं दबा रहा हूं ना किसी को क्या टेंशन लेना है
साहब को क्या मेरा……. पता चलेगा
मैं बैठा हूं ना, किसी का कुछ नहीं चलेगा, एक ही चलेगा विजय भाबोर चलेगा
दूसरी आवाज़ – अरे जल्दी खत्म करो टाइम वेस्ट मत करो
विजय भाभोर – मैं थक गया हूं इन सब लोगों से यह मशीन लेकर मैं घर चले जाऊंगा सब लोग को लो जल्दी नहीं तो मशीन लेकर मैं घर चले जाऊंगा
तुम लोग टेंशन मत करो मैं दबा दिया है
मैं दबा दिया है यह देखो आ गया जसवंत भाबोर