Uttarpradesh || Uttrakhand

हिंदुओं की आबादी कम होने के सवाल पर भड़के मुकेश सहनी, कहा- PM मोदी को बढ़ानी चाहिए जनसंख्या

Share this post

Spread the love

मुकेश सहनी - India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
मुकेश सहनी

बिहार महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी गुरुवार को हिंदुओं की आबादी कम होने के संबंध में पूछे गए सवाल पर भड़क गए और विवादास्पद टिप्पणी कर दी। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर सियासी माहौल गर्म हो सकता है। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में सहनी ने कहा कि हम हम दो, हमारे दो को मानते हैं, जिसे जनसंख्या बढ़ानी है, उनको किसी ने रोका नहीं है।

हिंदुओं की जनसंख्या कम होने के विषय पर उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय नहीं है। मेरा मानना है कि परिवार जितना छोटा होगा, उतना सुखी होगा और जितना बड़ा होगा, उतनी परेशानी होगी। सहनी ने कहा कि केवल बच्चों को पैदा कर छोड़ देना ठीक नहीं है, उनकी देखभाल जरूरी है।

हिंदुओं की आबादी कम हुई

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा जारी किए एक अध्ययन रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में वर्ष 1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की आबादी 7.82 प्रतिशत कम हुई, जबकि इसी अवधि में देश में मुस्लिमों की आबादी में 43.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं, इस रिपोर्ट को लेकर आरजेडी नेता मनोज झा ने सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा है कि आखिर ये आंकड़े कहां से आए।

“कौन इस रिपोर्ट पर यकीन करेगा?”

आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि जब देश में जनगणना हुई ही नहीं है, तो आखिर ये आंकड़े कहां से सामने आए। उन्होंने कहा कि कौन इस रिपोर्ट पर यकीन करेगा। मनोज झा ने आरोप लगाया कि मंडल आयोग से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की बातें कहीं जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक शैक्षणिक आधार पर आरक्षण है। मंडल आयोग में 3745 जातियां पिछड़ी जाति है। गैर-हिंदू के बीच शैक्षणिक पिछड़ापन हिंदुओं की ही तरह है। उन्होंने कहा कि पीएम चुनाव को मुद्दों पर लड़ने में हार रहे हैं, तो ऐसी बात कर रहे हैं। चुनाव हार रहे हैं, इसलिए गलतबयानी कर रहे हैं। काफी झूठ बोल रहे हैं। PM मंडल आयोग की रिपोर्ट को पढ़ें। (IANS रिपोर्ट के साथ)

ये भी पढ़ें- 

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?