तमिलनाडु के शिवकाशी की एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है। इस दुर्घटना में 5 महिलाओं सहित 7 श्रमिकों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी तमिलनाडु पुलिस ने दी है। पुलिस और फायर सर्विस ने घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में एक व्यक्ति की हालत बहुत गंभीर है। अधिकारी ने आगे कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास सेंगामालापट्टी में निजी पटाखा फैक्ट्री में जब यह विस्फोट हुआ तब करीबन 10 कर्मचारी काम कर रहे थे। जानकारी के लिए बता दें कि शिवकाशी व आसपास के इलाकों के पटाखा इकाइयों से देश की खपत का 90 फीसदी पटाखा बनता है।
आगे की खबर अपडेट हो रही है….