Uttarpradesh || Uttrakhand

जिम्बाब्वे में पड़ा 40 वर्षों का सबसे बड़ा सूखा, संयुक्त राष्ट्र ने की विश्व से बड़ी अपील

Share this post

Spread the love

जिम्बाब्वे में पड़ा सूखा। - India TV Hindi

Image Source : REUTERS
जिम्बाब्वे में पड़ा सूखा।

हरारेः जिम्बाब्वे में पड़े 40 वर्षों के सबसे बड़े सूखे से संयुक्त राष्ट्र भी हैरान है। यहां नदियों और तालाबों में धूल उड़ रही है। खेत-खलिहान रेगिस्तान में बदल गए हैं। फसलें सूख गई हैं। इससे भुखमरी और अकाल का भारी खतरा लोगों में आ गया है। संयुक्त राष्ट्र ने परिस्थितियों के मद्देनजर पूरे विश्व से जिम्मबाब्वे की मानवीय मदद करने की अपली की है। यूएन की मानवीय मामलों से जुड़ी एजेंसी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिम्बाब्वे में चार दशक में सबसे भीषण सूखा पड़ा है और देश की लगभग आधी आबादी को पेयजल और खाद्य पदार्थों की तत्काल आवश्यकता है।

संयुक्त राष्ट्र ने जिम्बाब्वे के लिए 43 करोड़ डॉलर की सहायता की अपील की है। मानवीय मामलों के समन्वय से संबंधित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने बताया कि देश की एक करोड़ 50 लाख की आबादी में से 76 लाख लोगों को आजीविका चलाने और जीवन रक्षा के लिए मानवीय सहायता की आवश्यकता है। एजेंसी के अधिकारी एडवर्ड मैथ्यू कैलन ने कहा कि हम सबसे गंभीर रूप से प्रभावित जिलों के 31 लाख लोगों की तत्काल मदद की अपील कर रहे हैं।

अल नीनो बना सूखे की वजह

बताया जा रहा है कि अल नीनो के कारण दक्षिणी अफ्रीका के अधिकांश हिस्सों में सूखा पड़ा है, जिस कारण मानव और पशुओं के समक्ष खाद्य पदार्थों तथा पानी की घोर कमी है। जिम्बाब्वे कृषि पर निर्भर देश है और एक समय में ये खाद्य पदार्थों का निर्यातक था, लेकिन वर्तमान में सूखा पड़ने से सबसे ज्यादा प्रभावित है। संयुक्त राष्ट्र ने जिम्बाब्वे को खाद्य सहायता से लेकर नकद हस्तांतरण और सौर ऊर्जा से संचालित बोरहोल का निर्माण करने में मदद करने की अपील की है, जिससे लोगों और मवेशियों को पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा। (एपी)

यह भी पढ़ें

गुरपतवंत सिंह मामले में नरम पड़े अमेरिका के तेवर, कहा-“पन्नू भारत द्वारा घोषित आतंकी, हत्या की साजिश पर अभी कुछ नहीं बोलेंगे”

हरदीप निज्जर मामले में ट्रूडो पर पलटवार, “भारत में संगठित अपराध से जुड़े लोगों को कनाडा ने दी प्रवेश और निवास की अनुमति”

Latest World News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?