मुजफ्फरपुर. गुजरात के सूरत स्पेशल ब्रांच की टीम ने मुजफ्फरपुर के सकरा इलाके से पाकिस्तान के आतंकी संगठन से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार किया हैं. गुजरात में हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा, नूपुर शर्मा की हत्या की साजिश और धमकी देने के मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई है.
गुजरात पुलिस की गिरफ्त में आए शहनाज उर्फ अली की सकरा के चक अब्दुल्ला गांव में ननिहाल है. यहीं से उसकी गिरफ्तारी हुई है. मामले में गुजरात में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. बताया जा रहा है कि शहनाज नेपाल में रहकर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट करने के साथ अन्य साजिश में शामिल रहता था. गुजरात के एक मौलाना के संपर्क में आने के बाद वो पाकिस्तान के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ा हुआ था. ये लोग हिन्दू देवी देवताओं की अश्लील तस्वीर को वायरल करता था. और धर्म के खिलाफ बोलने वालों को जान से मारने की साजिश रचता था.
उपदेश राणा की हत्या की साजिश में मौलाना सोहैल अबुबक्र तिमोल की गिरफ्तारी के बाद यह मामला खुला. सोहैल का संबंध पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़ने के बाद गुजरात पुलिस ने इसकी और कड़ियों जोड़ीं. उसने ही शहनाज उर्फ अली को पाकिस्तानी संगठन के साथ जोड़ा था. गिरफ्तार युवक नेपाल में शहनाज के नाम से जाना जाता है.
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 19:21 IST