Uttarpradesh || Uttrakhand

गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 82.5% पास, समझें ग्रेडिंग सिस्टम – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

नई दिल्ली (GSEB SSC Gujarat Board 10th Result 2024). गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 जारी हो गया है. गुजरात बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2024 में शामिल हुए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल करीब 7 लाख स्टूडेंट्स ने गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा दी थी. जीएसईबी 10वीं परीक्षा 11 मार्च से 22 मार्च, 2024 के बीच हुई थी. तब से ही स्टूडेंट्स अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.

गुजरात बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर 10वीं रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है (GSEB SSC Result 2024). स्टूडेंट्स अपना सीट नंबर एंटर करके अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. गुजरात बोर्ड स्टूडेंट्स व्हॉट्सऐप नंबर के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल 82.56 फीसदी स्टूडेंट्स ने गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा पास की है. बता दें कि 706,370 स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 699,598 ही परीक्षा में शामिल हुए थे. उनमें से भी 577,556 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

GSEB SSC Gujarat Board 10th Result 2024: गुजरात बोर्ड टॉपर लिस्ट का न करें इंतजार
गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल 10वीं की टॉपर लिस्ट जारी नहीं करेगा. बोर्ड सिर्फ स्टूडेंट्स के पास प्रतिशत की जानकारी शेयर करेगा. इस साल सीबीएसई बोर्ड ने भी टॉपर लिस्ट नहीं जारी करने का फैसला किया है. सीआईएससीई 10वीं, 12वीं और हरियाणा बोर्ड टॉपर लिस्ट भी नहीं रिलीज की गई थी. यह फैसला बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इससे बच्चों और अभिभावकों पर मेंटल स्ट्रेस कम पड़ेगा.

जीएसईबी एसएससी रिजल्ट 2024: गुजरात बोर्ड ग्रेडिंग सिस्टम क्या है?
गुजरात बोर्ड में स्टूडेंट्स को ग्रेड देने का प्रावधान है. आप यहां समझ सकते हैं कि कितने अंकों पर कौन सा ग्रेड मिलेगा-

91-100 अंकों पर ए 1 ग्रेड

81-90 अंकों पर ए 2 ग्रेड

71-80 अंकों पर बी 1 ग्रेड

61-70 अंकों पर बी 2 ग्रेड

51-60 अंकों पर सी 1 ग्रेड

41-50 अंकों पर सी 2 ग्रेड

35-40 अंकों पर डी ग्रेड

21-35 अंकों पर ई 1 ग्रेड

00-20 अंकों पर ई 2 ग्रेड

ये भी पढ़ें:
नीट यूजी रिजल्ट कब आएगा? पेपर लीक होने से परेशान हैं परीक्षार्थी, जानें अपडेट

CUET एडमिट कार्ड कब आएगा? प्रवेश परीक्षा से पहले जानें 10 जरूरी बातें

Tags: 10th Board result, Board Results, Gujarat, Gujarat Board Result

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?