Uttarpradesh || Uttrakhand

हनुमान मंदिर में आज दर्शन करेंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Share this post

Spread the love

Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Elections 2024- India TV Hindi

Image Source : PTI REPRESENTATIONAL
दिल्ली पुलिस ने खड़ग सिंह मार्ग पर जाने वाली गाड़ियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 50 दिनों की हिरासत के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। केजरीवाल के बाहर आने के बाद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जोश में नजर आ रहे हैं। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऐलान किया है कि वह आज सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है।

कनॉट प्लेस पर गाड़ियों को पार्क करने की इजाजत नहीं

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि 11 मई को सुबह 11 बजे से बाबा खड़क सिंह मार्ग पर विशेष यातायात व्यवस्था के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।

अडवाइजरी के मुताबिक आसपास के क्षेत्र में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जाएंगे:

• किसी भी वाहन को बाबा खड़क सिंह मार्ग और आउटर सीसी, कनॉट प्लेस पर कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

• उपरोक्त सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा। खींचे गए वाहनों को सीएनजी पंप के पास, काली बाड़ी मार्ग स्थित ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा।

डायवर्जन प्वाइंट (जब भी आवश्यक हो)

• बाहरी सीसी बाबा खड़क सिंह मार्ग
• गोल चक्कर जीपीओ
• गोलचक्कर पटेल चौक
• राउंडअबाउट विंडसर प्लेस
• राउंडअबाउट आरएमएल

इन रास्तों पर जाने से बचें

• राउंडअबाउट जीपीओ से आउटर सीसी, बाबा कारक सिंह मार्ग
• बाहरी सीसी कनॉट प्लेस
• पंचकुइयां रोड
• मंदिर मार्ग
• काली बाड़ी मार्ग
• अशोक रोड
• जनपथ

जेल से बाहर आने के बाद क्या बोले थे केजरीवाल

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने पर भगवान हनुमान को धन्यवाद दिया और देश से ‘‘तानाशाही’’ खत्म करने की अपनी लड़ाई में जनता से समर्थन मांगा था। केजरीवाल ने कहा था, ‘मुझे आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने आपसे कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा। सबसे पहले, मैं भगवान हनुमान को प्रणाम करना चाहता हूं। हनुमान जी के आशीर्वाद से मैं आपके बीच हूं।’ उन्होंने लोगों से भी बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। देश के करोड़ों लोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद भेजा। मैं उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसकी वजह से मैं यहां (बाहर) हूं।’

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?