Uttarpradesh || Uttrakhand

दुल्हन कर रही थी बारात का इंतजार, मिली दूल्हे की ऐसी खबर कि मच गया कोहराम, सब हो गया तबाह

Share this post

Spread the love

झांसी. झांसी में एक परिवार के लिए शादी तबाही का बड़ा सबब बन गई. बारात के मंडप पर पहुंचने से पहले ही सब कुछ खत्म हो गया. दूल्हा समेत उसका पूरा परिवार सड़क हादसे में काल के गाल में समा गया. झांसी में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार सवार दूल्हा समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.

एक बार फिर से झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर रफ्तार का बड़ा शहर देखने को मिला. बड़ागांव थाना इलाके में कानपुर झांसी नेशनल हाईवे पर पारीछा ओवर ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा हो गया. बारातियों से भरी कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने जोरदार टक्कर मारने के बाद ट्रक कार पर चढ़ गया. इस भीषण सड़क हादसे में कार और डीसीएम में आग लग गई.

यह भी पढ़ेंः मां-पत्नी और 2 बेटियों की हथौड़े से हत्या, बेटे को छत से फेंका, फिर खुद…

नेशनल हाईवे पर दोनों वाहनों में लगी भीषण आग को देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया. भीषण सड़क हादसे में डीसीएम ट्रक के नीचे दबी कर में बैठे बारातियों ने चीखते चिल्लाते हुए जान बचाने की गुहार लगाई. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड ने आग को बुझाते हुए जब तक काबू पाया तब तक कार में सवार 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी.

दुल्हन कर रही थी बारात का इंतजार, मिली दूल्हे की ऐसी खबर कि मच गया कोहराम, सब हो गया तबाह

बताया जा रहा है कि कार में सवार दो लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया है. जिन चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हुई है. उनमें दूल्हा आकाश, उसका भाई, दूल्हे का भतीजा और कार ड्राइवर शामिल थे. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि सूचना के बाद मौके पर तत्काल स्थानीय थाने के पुलिस के अलावा दमकल कर्मी पहुंच गए. दोनों गाड़ियों में लगी आग को जल्द काबू कर लिया गया लेकिन चार लोगों को बचाया नहीं सका.

Tags: Jhansi news, Road accident, UP news, Uttar pradesh news

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?