पटनाः बिहार के लोक कलाकारों का डंका आज पूरी दुनिया में गूंज रही है. चाहे शारदा सिन्हा हों या मैथिली ठाकुर, अपनी गायकी से यह लोग देश दुनिया में बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं. एक ऐसी ही लोग गायिका है मनीषा श्रीवास्तव. जिन्होंने मॉरीशस की धरती पर देश और बिहार का मान सम्मान बढ़ाया है. दरअसल मॉरीशस में तीन दिवसीय भोजपुरी महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए बिहार की बेटी मनीषा श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया था. मनीषा ने जैसे ही भगवान राम के जन्मोत्सव गीत सोहर के साथ साथ अपने लोकगीतों की प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में मौजुद लोग झूम उठे.
मिनिस्ट्री ऑफ आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज, मॉरीशस द्वारा 6 से 8 मई तक आयोजित तीन दिवसीय भोजपुरी महोत्सव 2024 का समापन हो हुआ. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने किया, जबकि समापन राष्ट्रपति श्री पृथ्वी राज सिंह रूपन के संबोधन से हुआ. उद्घाटन संबोधन में प्रधानमंत्री ने बिहार, बिहारी और भोजपुरी की बात की. उद्घाटन सत्र में गीत गवई संस्था द्वारा विभिन्न गीतों के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया. तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भोजपुरी भाषा, संस्कृति, विरासत, कला और इसके साहित्य पर स्थानीय और मेहमान डेलिगेट्स विद्वानों ने अपनी बात रखी. इस बीच बिहार की बेटी मनीषा श्रीवास्तव ने अपने भोजपुरी लोक गीतों के साथ अपने कला का प्रदर्शन किया. जिसपर वहां के स्थानीय लोगों के साथ साथ डेलिगेट्स भी झूम उठे. मनीषा ने बताया कि भारत और खासकर बिहार के लोगों के प्रति स्थानीय लोगों में जो श्रद्धा है वो भगवान राम और भक्त हनुमान वाली है. बिहार से जुड़ी कई चीजें वहां देखने को मिलती है.
कौन हैं मनीषा श्रीवास्तव
मूल रुप से सासाराम की रहने वाली मनीषा श्रीवास्तव को बचपन से ही लोकगीत से प्रेम था. मनीषा बताती हैं कि जीवन में पहले गुरु मेरे दादा जी थे. बचपन में दादा जी गीत लिखते थे और गांव में होने वाले नाटक में मुझसे गवाते थे. फिर जब छठी क्लास में थी तो दादा जी ने संगीत सीखने के लिए मेरा नामांकन प्रयागराज स्थित प्रयाग संगीत समिति में करवा दिया. फिर वहीं से संगीत की शिक्षा लेने बाद यह सफर शुरु हुआ जो कई लोकगीतों के साथ अलग अलग मंचों से होते हुए आज यहां तक पहुंचा है. पारंपरिक विवाह गीतों को लेकर मनीषा के कई गीत धूम मचा रहे हैं. इसके अलावा शादी के हर रस्म पर पारंपरिक गीतों का पूरा प्लेलिस्ट भी तैयार है.आपको बता दें कि अयोध्या में राममंदिर उद्घाटन के समय इनके द्वारा गाया गया गीत \”बड़ा निक लागे राघव जी के गउवां\” सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जगतगुरु रामभद्राचार्य द्वारा लिखा गया इस भजन को मनीषा श्रीवास्तव ने नए अंदाज में म्यूजिक के साथ पेश किया था.
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 13:20 IST