Uttarpradesh || Uttrakhand

LIVE: सीएम केजरीवाल और भगवंत मान कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें क्या कहा

Share this post

Spread the love

Arvind Kejriwal- India TV Hindi

Image Source : VIDEO SCREENGRAB
अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: जेल से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। फिलहाल केजरीवाल से पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान बोल रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि पीएम मोदी को तीन चरणों के चुनाव में पता लग चुका है कि अबकी बार 400 पार नहीं होने वाला है। तानाशाही का एक ही काल है और वो केजरीवाल है। केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच है। व्यक्ति को जेल में डाल सकते हैं लेकिन सोच को कैसे जेल में डालेंगे। 

भगवंत मान ने कहा कि आप सब लोगों के बीच वापस लौटकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए।

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी और देशवासियों पर बजरंगबली की कृपा है। चमत्कार हुआ और मैं आप लोगों के बीच में हूं। सीधे जेल से जनता के बीच आया हूं। हमारी आम आदमी पार्टी एक छोटी पार्टी है जो केवल 2 राज्यों में है। हमारी पार्टी को कुचलने में पीएम मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हमारी पार्टी के चार टॉप के नेता जेल भेज दिए। अगर बड़ी बड़ी पार्टियों के 4 बड़े नेता जेल भेज दिए जाएं तो पार्टी खत्म हो जाती हैं लेकिन AAP के साथ ऐसा नहीं हुआ। ये सोच है जो हमेशा बढ़ती जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि जो लोग पीएम मोदी से मिलने जाते हैं, वो हमें भी जानते हैं। वो हमें बताते हैं कि पीएम मोदी जब भी उनसे मिलते हैं तो केजरीवाल और AAP के बारे में ही पूछते हैं। 

केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वो भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं लेकिन देश के सबसे बड़े चोर उचक्कों को उन्होंने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। उन्होंने ऐसे लोगों के सारे ईडी-सीबीआई के मामले खत्म कर दिए। मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं तो केजरीवाल से सीखिए। 

 

कॉपी अपडेट हो रही है…

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?