कोडरमा : सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों की सहूलियत के लिए बोर्ड के द्वारा अहम कदम उठाया गया है. रिजल्ट घोषणा के बाद अंकों को सत्यापित करने एवं अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के संबंध में बोर्ड के द्वारा सर्कुलर जारी कर दिया गया है. अगर आपको भी अपने प्राप्त अंक में कोई संदेह है तो बताए गए नियम का पालन कर इसको दूर कर सकते हैं.
निर्धारित समय अवधि के बाद नहीं मिलेगी सुविधा
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक के द्वारा जारी सर्कुलर में बताया गया है कि बोर्ड के द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले कई चरण में इसकी जांच की जाती है. ताकि त्रुटि रहित मूल्यांकन किया जा सके. हालांकि फिर भी यदि बोर्ड के मूल्यांकन से कोई छात्र संतुष्ट नहीं है तो उन्हें यह सुविधा मुहैया कराई जाती है. कई बार बोर्ड के द्वारा निर्धारित अवधि के बाद बच्चे और उनके परिजन कॉपियां की मूल्यांकन और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी की मांग करते हैं. ऐसे में निर्धारित समय समाप्त होने के बाद उन्हें यह सुविधा नहीं मिल पाती है और परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
उत्तर पुस्तिका की कॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए करें आवेदन
सीबीएसई के द्वारा 20 मई के आसपास रिजल्ट जारी करने की संभावना व्यक्ति की गई है. रिजल्ट जारी होने से पहले अंकों के सत्यापन और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने से संबंधित सर्कुलर जारी होने से छात्रों को इसकी जानकारी पहले से रहेगी. उन्हें आसानी से यह सुविधा प्राप्त होगी. सीबीएसई बोर्ड के द्वारा परीक्षा के परिणाम जारी करने के चौथे दिन से लेकर आठवें दिन तक कुल 5 दिनों तक परीक्षार्थी अपने अंकों के सत्यापन की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
वहीं अपने उत्तर पुस्तिका की स्कैन फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए परीक्षा परिणाम जारी होने से 19वें दिन और 20 वें दिन कुल 2 दिनों के लिए यह सुविधा छात्रों को मिलेगी. इसके अलावा पुनर्मूल्यांकन के लिए परीक्षा परिणाम जारी होने से 24वें दिन से 25वें दिन तक कुल 2 दिनों तक के लिए छात्रों को यह सुविधा मिलेगी. इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर छात्रों को आवेदन करना होगा.
Tags: Cbse board, Education news, Jharkhand news, Kodarma news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 14:17 IST