Uttarpradesh || Uttrakhand

This university and its colleges are running with less than half the staff, know what is the matter – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

भोजपुर/ गौरव सिंह:- बिहार के आरा में मौजूद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और इसके अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत कॉलेज कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. हर वर्ष कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार के स्तर से शिक्षक कर्मचारियों की बहाली नहीं हो रही है. कर्मियों की कमी के कारण पीजी विभाग व कॉलेजों में कार्य प्रभावित हो रहा है.

कॉलेजों की स्थिति यह है कि कई विभाग एक ही कर्मी के सहारे संचालित है. कई कॉलेज ऐसे हैं, जहां स्वीकृत पद की तुलना में आधे से भी कम कर्मी हैं, जबकि कुछ जगह इकाई के आंकड़े में कर्मी हैं. कुछ कॉलेज तो ऐसे हैं, जहां एक भी स्थायी कर्मी नहीं है. इसमें अनुमंडल डिग्री कॉलेज शामिल है.

इतने पद हैं रिक्त
मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह विवि में कर्मचारियों के 1191 पद रिक्त हैं. कर्मियों के नहीं रहने से कई तरह के कार्य बाधित हो रहे हैं. विवि मुख्यालय में 149 स्वीकृत पदों में से सिर्फ 38 कर्मचारी ही कार्यरत हैं. यही हाल कॉलेजों का भी है. कॉलेजों में नौ सौ से अधिक कर्मचारियों का पद रिक्त है. वीर कुंवर सिंह विवि के पीजी व विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में कुल स्वीकृत पद के करीब 15 फीसदी भी कर्मचारी नहीं हैं. वर्तमान समय में विवि और कॉलेजों को मिलाकर सिर्फ 389 कर्मचारी ही कार्यरत हैं. कर्मचारियों के रिक्त पदों के कारण विवि के पीजी विभाग, परीक्षा विभाग, पंजीयन विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों में कार्य भी बाधित होता है. साथ ही फाइलों को निष्पादित होने में समय भी लगता है. विवि की स्थापना के तीन दशक वर्ष बाद भी नियमित कर्मचारी की बहाली नहीं की गई.

ये भी पढ़ें:- बिहार के इन पहाड़ियों से निकलने वाला है ‘सोना’! भारत के इस मंत्रालय ने किया संरक्षित, अनोखा है इतिहास

आउट सोर्सिंग पर सिर्फ फोर्थ ग्रेड की बहाली
वीर कुंवर सिंह विवि समेत अंगीभूत कॉलेजों में कर्मचारियों की कमी से कार्य बाधित होने पर आउटसोर्सिंग पर कर्मचारी रखने का निर्देश है. हालांकि आउटसोर्सिंग से फोर्थ ग्रेड में बहाली की जा रही है, जबकि थर्ड ग्रेड पर सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को संविदा पर रखा गया है. बावजूद इसके, प्राप्त संख्या में कर्मचारी नहीं हैं. कर्मचारियों के अभाव में व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है. सबसे ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत कॉलेज में नामाकंन व परीक्षा फॉर्म भरने के समय पड़ती है. इन दिनों नामंकन व परीक्षा दोनों का समय चल रहा है, जिसकी वजह से छात्र-छत्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस मामले में छात्र कल्याण अध्यक्ष रणविजय कुमार ने लोकल18 को बताया कि कई बार कर्मचारियों की कमी को ऊपर रखा गया है. लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई है. एक बार फिर से पत्राचार कर कर्मचारियों की बहाली की मांग की जाएगी.

Tags: Bhojpur news, Bihar education, Bihar News, Local18

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?