Uttarpradesh || Uttrakhand

‘सुपरस्टार सिंगर 3’ में गेस्टकर पहुंचीं मीनाक्षी शेषाद्रि, सुनाए बचपन के किस्से, बोलीं- ‘3 साल की थी तब…’

Share this post

Spread the love

नई दिल्ली: दिग्गज एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि वह तीन साल की उम्र में म्यूजिक और डांस से जुड़ गई थीं. 1983 में ‘पेंटर बाबू’ से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि ने चार भारतीय क्लासिकल डांस फॉर्म्स ‘भरतनाट्यम’, ‘कुचिपुड़ी’, ‘कथक’ और ‘ओडिसी’ में ट्रेनिंग ली.

दरअसल, बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 3’ में ‘मीनाक्षी शेषाद्रि स्पेशल’ एपिसोड दिखाया जाएगा. मीनाक्षी स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में शामिल हुईं और अपने करियर के कुछ किस्से साझा किए. इस एपिसोड में हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले 9 साल के निशांत गुप्ता ने कैप्टन मोहम्मद दानिश के साथ फिल्म ‘लक बाय चांस’ के गाने ‘बावरे’ पर परफॉर्म किया.

3 साल की उम्र से सीख रहीं डांस
मीनाक्षी ने परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह हर किसी के लिए शानदार परफॉर्मेंस थीं. उत्साह साफ देखने को मिल रहा था, हम सभी वहीं खड़े थे और ताल पर थिरक रहे थे, यह सचमुच जबरदस्त था.’ 60 साल की एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘आज इस स्टेज पर खड़े होकर, इन छोटे बच्चों को देखने के बाद, मुझे अपना बचपन याद आ गया है. मैंने तीन साल की उम्र में म्यूजिक और डांस परफॉर्मेंस में अपनी यात्रा शुरू की थी और आज मैं कहां हूं. आपका भविष्य सितारों की तरह चमकता रहे, सफलता और खुशियों से भरा रहे.’

गदगद हुईं सुपर जज नेहा कक्कड़
मीनाक्षी ने निशांत के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया. मीनाक्षी के परफॉर्मेंस को देख, सुपर जज नेहा कक्कड़ ने कहा, ‘आपको लाइव परफॉर्मेंस करते हुए देख वास्तव में यकीन नहीं हो रहा है. आपने मेरे दिल को खुशी से भर दिया. आपका परफॉर्मेंस देखने लायक था, बहुत सुंदर. हमारे शो की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद.’

Tags: Actress, Entertainment news.

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?