Uttarpradesh || Uttrakhand

सोना हुआ ₹1,192 महंगा, चांदी ₹2,923 उछली, जानिए हफ्ते भर में कितने बढ़े Gold Price

Share this post

Spread the love

नई दिल्ली. सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने की कीमत में  1,192 रुपये की बढ़ोतरी हुई. वहीं चांदी के भाव में 2,923 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (6 से 10 मई) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 71,816 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 73,008 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 81,292 से बढ़कर 84,215 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.

उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

ये भी पढ़ें- छोड़िए सोने के गहने, अबकी बार अपनी फीमेल पार्टनर को दें ये ‘गोल्ड गिफ्ट’, रहेंगे फायदे में

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
06 मई, 2024    –        71,816 रुपये प्रति 10 ग्राम
07 मई, 2024    –        71,668 रुपये प्रति 10 ग्राम
08 मई, 2024    –        71,645 रुपये प्रति 10 ग्राम
09 मई, 2024    –        71,502 रुपये प्रति 10 ग्राम
10 मई, 2024    –        73,008 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
06 मई, 2023    –         81,292 रुपये प्रति किलोग्राम
07 मई, 2023    –         81,661 रुपये प्रति किलोग्राम
08 मई, 2023    –         81,542 रुपये प्रति किलोग्राम
09 मई, 2023    –         82,342 रुपये प्रति किलोग्राम
10 मई, 2023    –         84,215 रुपये प्रति किलोग्राम

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold price, Gold Price Today, Silver price, Silver Price Today

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?