Uttarpradesh || Uttrakhand

JEECUP 2024 के आवेदन में सुधार के लिए खुल गई करेक्शन विंडो, जानें क्या है लास्ट डेट

Share this post

Spread the love

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

JEECUP 2024: जेईईसीयूपी के लिए जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने जेईईसीयूपी 2024 आवेदन सुधार सुविधा शुरू कर दी है। आवेदन में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर शुरू किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे  सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जेईईसीयूपी 2024 के लए आवेदन पत्र को संपादित कर सकेंगे। 

JEECUP 2024: करेक्शन करने की क्या है लास्ट डेट 

शेड्यूल के अनुसार JEECUP 2024 के आवेदन में उम्मीदवार 12 मई तक करेक्शन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक अपने आवेदन में करेक्शन कर लें। 

JEECUP 2024: क्या-क्या विवरण एडिट कर सकेंगे

उम्मीदवार जेईईसीयूपी 2024 आवेदन पत्र पर निम्नलिखित विवरण संपादित कर सकेंगे।

  • नाम
  • जन्म की तारीख
  • वर्ग
  • लिंग
  • परीक्षा केंद्र प्राथमिकता
  • योग्यता विवरण

JEECUP 2024: कब है परीक्षा 

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा 13 से लेकर 20 जून तक आयोजित की जाएगी। 

JEECUP 2024: एग्जाम पैटर्न

परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा। जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट है। पेपर में कुल 100 प्रश्न शामिल हैं और इसमें गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान जैसे विषय शामिल होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

JEECUP 2024: कैसे करें एडिट 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद अपने क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें
  • फिर अपना जेईईसीयूपी 2024 आवेदन पत्र खोलें।
  • इसके बाद आवश्यकतानुसार आवेदन पत्र संपादित करें।
  • फिर सेव पर क्लिक करें और सबमिट करें।
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें।

ये भी पढें- School Reopen: झारखंड में इस तारीख से खुल रहे स्कूल, जारी हुआ आदेश


पंजाब के मशहूर कवि सुरजीत पातर का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

 

 

Latest Education News

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?