Uttarpradesh || Uttrakhand

प्रचंड गर्मी से लोगों को मिली राहत, गया में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश, तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट…

Share this post

Spread the love

कुंदन कुमार/गया. पिछले कुछ दिनों से बिहार का मौसम बदला है और बारिश व आंधी का सामना कर रहे हैं. शनिवार दोपहर 3:30 से शाम 6 बजे तक बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने गया, औरंगाबाद और भोजपुर जिले के लिए अलर्ट जारी किया था. गया में तेज हवा, वज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश हुई है जिस कारण लोगों को प्रचंड गर्मी की तपिश से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने दो दिन पूर्व ही शनिवार को बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी. हालांकि, मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के इलाकों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन इन इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी.

गया में लगातार एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है. जहां दोपहर 2 बजे तक जिले का अधिकतम तापमान 37 डिग्री था शाम होते ही इसमें गिरावट दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हवा की गति भी 20-30 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवा बिहार लगातार पहुंच रही है, जिसकी वजह से बिहार के अधिकतर जिलों में 13 मई तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की नसीहत दी गई है.

यह भी पढ़ें- बदमाशों को गिरफ्तार करने गई पुलिस उलटे पैर भागी, अपराधी के पिता ने थानाध्यक्ष का चबाया कान

पशुओं का भी रखें ख्याल
बारिश के दौरान किसान खेत जाने से बचें और पशुओं को बाहर बंधा न छोड़ें. वज्रपात और तेज आंधी से नुकसान हो सकता है. कटे फसल को खेत में न छोड़ें. मौसम विभाग ने लोगों को मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. पशुओं को भी वर्षा के दौरान खुले स्थानों पर न रखने की सलाह दी है. गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्य स्तर की वर्षा होगी जबकि उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्य स्तर की वर्षा होने की संभावना जताई थी.

Tags: Bihar News, Gaya news, Latest weather news, Local18

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?