जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर रिश्तेदार ने ही रिश्ते का कत्ल किया है. खमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में कोई और नहीं बल्कि उसका फूफा ही हत्यारा निकला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल एक दिन पहले शाम के समय खमरिया थाना अंतर्गत बीरनेर गांव की नहर के पास एक युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी. जब शिनाख्त को गई तो युवती की पहचान पास के गांव की रहने वाली नाबालिक के रूप में हुई.
जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए खमरिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बीरनेर गांव गई थी. इसी दौरान वह रिश्ते में लगने वाले फूफा विक्रम सिंह के साथ शाम को घर से निकली थी. लेकिन जब देर रात तक नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजना शुरू किया.
इसी के चलते वारदात के दिन विक्रम सिंह अपने साथ नाबालिक लड़की को ले गया था और रास्ते में दोनों के बीच संबंध खत्म करने को लेकर विवाद शुरू हो गया. हाथापाई के दौरान लड़की को चोट आ गई. इसके बाद नाबालिग ने परिजनों से शिकायत करने की बात कही और अपना अपराध छिपाने के लिए आरोपी विक्रम ने उसके सर पर पत्थर पटक दिया. फिर उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकला. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 18:28 IST