नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान एक बार फिर से विवादों और मुश्किलों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. नोएडा पुलिस को एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट के मामले में विधायक और उनके बेटे की तलाश है. आज इसी सिलसिले में नोएडा पुलिस आप एमएलए खान के घर पहुंची थी. नोएडा पुलिस अमानतुल्ला खान के घर उनको नोटिस देने पहुंची थी. मगर विधायक अपने बेटे के साथ कई दिनों से घर से गायब हैं. इसके बाद नोएडा पुलिस ने आप एमएलए के घर पर नोटिस चिपकाया. नोएडा पुलिस का आरोप है कि अमानतुल्ला खान और उनका बेटा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
नोएडा पुलिस ने विधायक अमानतुल्ला खान और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हुई है. विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी से मारपीट का आरोप है, जबकि विधायक खान पर धमकी देने का आरोप है. नोएडा पुलिस के मुताबिक बाप और बेटे दोनों गायब हैं, हमारी तलाश जारी है.
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 19:08 IST