Uttarpradesh || Uttrakhand

मदर्स डे से पहले, मां संग वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंची शिल्पा शेट्टी, फोटोज शेयर कर खास अंदाज में किया विश

Share this post

Spread the love

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी इन दिनों जम्मू-कश्मीर के कटरा में अपनी मां के साथ वैष्णों देवी के दरबार में माथा टेकने पहुंची हैं. शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हेलीकॉप्टर से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मैजेंटा पिंक सूट में नजर आ रही है. इस दौरान दोनों एक्ट्रेस का काफी सिंपल लुक दिखा.

वीडियो में, वह कह रही हैं, ‘हम वैष्णो देवी के रास्ते पर हैं और बहुत एक्साइटेड हैं… यह फैमिली टाइम है…’. एक्ट्रेस के इस वीडियो में उनकी मां सुनंदा शेट्टी, बहन शिल्पा शेट्टी और शमिषा शेट्टी नजर आ रही हैं. सुनंदा-शिल्पा और शमिता जहां पिंक रंग के सूट में नजर आईं. वहीं शमिषा शेट्टी कुंद्रा व्हाइट रंग का फ्रॉक पहने दिखीं.

शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर यह वीडियो शेयर किया. इसके अलावा, उन्होंने एक और वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह खच्चर पर मंदिर की ओर यात्रा करती दिखाई दे रही हैं. शिल्पा ने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘हैशटैग वैष्णो देवी डायरीज.’

शिल्पा ने एक अन्य तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह और उनकी बहन शमिता, मां सुनंदा के गालों पर किस कर रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘वैष्णो देवी के दरबार में अपनी देवी के साथ. आज, कल और हर दिन… मदर्स डे की शुभकामनाएं… .’

Shilpa shetty, shilpa shetty films, shilpa shetty upcoming film, shilpa shetty husband, shilpa shetty sister shamita shetty, shamita shetty films, shilpa shetty shamita shetty vaishno devi trip, shamita shetty vaishno devi trip

वर्कफ्रंट की बात करें तो, शिल्पा ने रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल प्रमुख तारा की भूमिका निभाई थी. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में नजर आए. यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इसके अलावा एक्ट्रेस की झोली में कन्नड़ एक्शन फिल्म ‘केडी- द डेविल’ है. फिल्म में ध्रुव सरजा, वी रविचंद्रन और रमेश अरविंद हैं.

Tags: Bollywood actress, Shamita Shetty, Shilpa shetty

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?