विक्रम झा/पूर्णिया:- मोहिनी एकादशी व्रत 19 मई को रविवार के दिन है. मोहिनी एकादशी व्रत करने से लोगों को धन, सौभाग्य और मोक्ष ही प्राप्ति होती है. पंडित मनोत्पल झा लोकल18 को बताते हैं कि मोहिनी एकादशी व्रत में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा आराधना की जाती है. इस व्रत को आम लोग ही नहीं, बल्कि पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं भी करके मनोकामनाओं को पूर्ण कर सकते हैं.
सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है. ऐसे में एकादशी व्रत भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष तौर पर किया जाता है. हालांकि जानकारी देते हुए पूर्णिया के पंडित मनोत्पल झा कहते हैं कि साल में कुल 24 एकादशी होता है, जिसमें मोहिनी एकादशी का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि मोहिनी एकादशी व्रत करने से लोगों को सांसारिक सुख भोग के साथ हजार गायों का दान एवं मोक्ष सहित अन्य गई चीजों की सुखद प्राप्ति होती है.
पाप से मुक्ति के लिए रखें व्रत
उन्होंने कहा कि हम इंसान अपने जीवन में कभी कहीं भी कुछ ना कुछ झूठ-सच जरूर बोला होगा या कहीं जीव-जंतु की हत्या भी चलने-फिरने हुई होगी. ऐसी स्थिति में हम लोगों को पाप चढ़ जाता है और इस पाप से मुक्ति पाने के लिए मोहिनी एकादशी का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इस व्रत को करने से धन और सौभाग्य बढ़ता है. मृत्यु के बाद व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. जीवात्मा जन्म और मरण के चक्र से मुक्त होकर बैकुंठ में स्थान पाता है.
इस दिन होगा व्रत, जानें शुभ मुहूर्त
पंडित मनोत्पल झा Local18 को बताते हैं कि एक मोहिनी एकादशी व्रत के मुहूर्त, पूजा विधि और पारण का समय लोगों को विशेषकर ध्यान देना चाहिए. मोहिनी एकादशी 19 तारीख को रविवार के दिन सूर्योदय से प्रारंभ होगा और अगले दिन 20 मई को सूर्योदय के बाद समाप्त हो जाएगा. हालांकि मिथिला पंचांग के अनुसार द्वादशी का समय दिन के 3:17 तक है. ऐसे में कोई भी व्रत करने वाले लोग सुबह सूर्योदय के बाद आसानी से पारण कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें:- आधे से भी कम कर्मचारी पर संचालित हो रहा ये यूनिवर्सिटी, बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित, क्या है माजरा?
यह व्रत छात्रों के लिए लाभकारी
पंडित मनोत्पल झा कहते हैं कि मोहिनी एकादशी का व्रत करने से लोगों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है. यह व्रत खासतौर पर छात्र-छात्राएं भी कर सकते हैं. मोहिनी एकादशी का व्रत अगर कोई भी छात्र-छात्रा नियमानुसार करें, तो निश्चित तौर पर यह व्रत उनके लिए शुभ फलदाई होगा और पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ेगी. उनका मन शांत रहेगा और शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति का मार्ग खुलेगा.
Tags: Bihar News, Local18, Mohini Ekadashi, Purnia news
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 23:33 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.