कोडरमा: कई युवाओं का सपना वर्दी पहनकर देश सेवा करने का होता है. इसमें कुछ युवा शुरुआती दौर में ही वर्दी तक का सफर तय कर लेते हैं तो कुछ लंबे समय तक तैयारी करने के बाद भी हासिल नहीं कर पाते. ऐसे में डिफेंस सर्विसेज के करियर एक्सपर्ट रिटायर्ड ब्रिगेडियर अमर नारायण ने बेहतर रणनीति के तहत सैन्य सेवा के क्षेत्र में करियर बनाने को लेकर सफलता के टिप्स साझा किए.
सेना में एनडीए से मिलेगा प्रवेश
Local 18 से विशेष बातचीत में भारतीय सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर अमर नारायण ने भारतीय सशस्त्र बलों में जीवन और अवसरों के बारे में बहुमूल्य जानकारियां साझा की हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में बतौर अफसर शामिल होने के लिए युवाओं को नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) के माध्यम से प्रवेश मिलता है. इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा एनडीए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
लिखित परीक्षा के बाद एसएसबी के आधार पर चयन
उन्होंने बताया कि इसके लिए 12वीं पास अभ्यार्थी की आयु सीमा 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद 900 अंकों की एक लिखित परीक्षा ली जाती है. इसमें मैथ्स और जनरल एबिलिटी टेस्ट से जुड़े 270 प्रश्न होते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में ढाई घंटे का समय दिया जाता है. लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद उन्हें एसएसबी इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है. यहां तीन अफसर अभ्यर्थी का इंटरव्यू लेते हैं, जिसमें साइकोलॉजिस्ट, ग्रुप टीम अफसर और इंटरव्यूवर के द्वारा अभ्यर्थी का इंटरव्यू लिया जाता है.
शारीरिक योग्यता का टेस्ट
नेशनल डिफेंस एकेडमी के माध्यम से अविवाहित महिला और पुरुष अभ्यर्थी सैन्य सेवा में बतौर अफसर शामिल होने के लिए शारीरिक योग्यता के तहत अभ्यर्थियों को 15 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इसके अलावा 20 पुशअप और सेटअप, 8 चिन अप, 3.4 मीटर रोप क्लाइंबिंग परीक्षण से गुजरना होगा. उन्होंने बताया कि एनडीए लिखित परीक्षा की तैयारी को लेकर अभ्यर्थियों को 11वीं और 12वीं कक्षा के एनसीईआरटी किताबों का बेहतर तरीके से अध्ययन करना चाहिए. साथ ही उन्हें परीक्षा से जुड़े मॉक टेस्ट का निरंतर अभ्यास कर अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए.
Tags: Career Tips, Indian army, Kodarma news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 23:23 IST